Dec 05, 2025
हमारे रोजमर्रा के इस्तेमाल की कई चीजें ऐसी होती हैं जिनका एक्सपायरी डेट हम नहीं जानते। अक्सर ये चीजें दिखने में बिल्कुल साफ लगती हैं, लेकिन अंदर बैक्टीरिया और गंदगी जमा हो चुकी होती है। छोटे-छोटे बदलाव जैसे कि कुछ महीनों या साल में इन्हें बदलना आपकी सेहत और रोजमर्रा की जिंदगी दोनों के लिए फायदेमंद है।
Source: pexels
राउटर हर दिन इंटरनेट के लिए इस्तेमाल होता है। चार साल के बाद इसकी स्पीड और सुरक्षा फीचर्स पुराने हो सकते हैं। समय पर बदलना नेटवर्क की गड़बड़ी और वायरस से बचाव में मदद करता है।
Source: pexels
जिम में लगातार इस्तेमाल होने वाले जूते, पैरों के लिए सपोर्ट खो देते हैं और बैक्टीरिया का अड्डा बन सकते हैं। आठ महीने बाद नया जोड़ी खरीदना आपके पैरों की सेहत के लिए जरूरी है।
Source: pexels
चार्जिंग केबल अक्सर टूट-फूट या अंदर से कमजोर हो जाती है। दो साल में इसे बदलने से इलेक्ट्रिकल शॉर्ट और फोन की बैटरी खराब होने से बचाव होता है।
Source: pexels
पालतू जानवरों के बर्तन रोज इस्तेमाल होते हैं और इनमें बैक्टीरिया जल्दी जमा हो जाते हैं। साल में एक बार बदलना आपके पालतू की सेहत के लिए जरूरी है।
Source: pexels
ईयरबड टिप्स में कान का मलबा और बैक्टीरिया जम जाते हैं। 3 से 6 महीने में इसे बदलने से कान संक्रमण और बदबू से बचा जा सकता है।
Source: pexels
पानी की बोतल में लंबे समय तक बैक्टीरिया और फफूंदी जम सकती है। साल में एक बार इसे बदलना आपकी सेहत के लिए जरूरी है।
Source: pexels
कटिंग बोर्ड पर कट के निशान में बैक्टीरिया और जर्म्स जमा हो जाते हैं। इसे साल में एक बार बदलना खाना साफ रखने में मदद करता है।
Source: pexels
शावर हेड में पानी के साथ बैक्टीरिया और मिनरल डिपॉज़िट जमते हैं। साल में एक बार इसे बदलना त्वचा और बालों की सेहत के लिए जरूरी है।
Source: pexels
एयर कंडीशनर का फिल्टर महीनों में धूल और जर्म्स से भर जाता है। हर 3 महीने में इसे बदलना एयर क्वालिटी और स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।
Source: pexels
तिल का तेल पीने के 7 फायदे