हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं, इन संदेशों से अपनों को दें बधाई

Jul 26, 2025, 06:33 PM
Photo Credit : ( Freepik )

तीज का त्योहार है आया, हरियाली संग खुशियां लाया, मां पार्वती से ये दुआ है हमारी, आपके जीवन में आए खुशियों की बहार सारी।

Photo Credit : ( Freepik )

हरियाली तीज की हार्दिक शुभ कामनाएं!

हरियाली तीज का पावन त्योहार, लाए जीवन में खुशियों की बहार। शिव-पार्वती का वरदान मिले, आपका हर सपना साकार हो।

Photo Credit : ( Freepik )

सावन की हरियाली, तीज की खुशहाली, सुहागिनों की पूजा, प्रेम की ये रवानी। हरियाली तीज की ढेरों बधाई!

Photo Credit : ( Freepik )

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

शिव जी की कृपा होगी मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद, जब मनाएंगे मिलकर सब हरियाली तीज का त्यौहार।

Photo Credit : ( Freepik )

आप सभी को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

चूड़ियों की खनक, बिंदिया की चमक, मेंहदी की महक और प्यार की मिठास। तीज का त्यौहार लाया जीवन में उल्लास।

Photo Credit : ( Freepik )

Hariyali Teej 2025 Hindi Wishes

शिव और पार्वती का प्यार, बना रहे हरदम आपके द्वार। हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

Photo Credit : ( Freepik )

हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

सावन की मस्ती, तीज की बहार, सजी हैं महिलाएं, जैसे फूलों का श्रृंगार।

Photo Credit : ( Freepik )

सिंदूर से सजा मांग का तिलक, हरियाली तीज का यही है मजा अलग। प्रेम बढ़े, मन जुड़े, शिव-पार्वती से रिश्ते मजबूत बनें।

Photo Credit : ( Freepik )