सदाबहार की पत्तियां चबाकर खाने के 7 फायदे

Jul 25, 2025, 07:14 PM
Photo Credit : ( Freepik )

सदाबहार की पत्तियों के फायदे

सदाबहार की हरी पत्तियों को चबाकर खाने से शरीर को कई चमत्कारी फायदे मिल सकते हैं। इससे न सिर्फ बीपी-शुगर कंट्रोल हो सकता है, बल्कि कई समस्याओं से राहत मिल सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

त्वचा के लिए फायदेमंद

इसकी पत्तियों का सेवन या पेस्ट लगाने से फोड़े-फुंसी, कील-मुहांसे और स्किन एलर्जी जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड्स होता है, जो रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करते हैं और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

कैंसर रोधी गुण

इसमें विनक्रिस्टिन और विनब्लास्टिन होता है, जो कुछ कैंसर की दवाओं में इस्तेमाल किया जाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

मासिक धर्म से जुड़ी समस्याएं

महिलाओं में पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द, अनियमित चक्र और भारी ब्लीडिंग में सदाबहार की पत्तियां फायदेमंद मानी जाती हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

पाचन में सुधार

सदाबहार की पत्तियों में प्राकृतिक एंजाइम होते हैं, जो पाचन तंत्र को अच्छा करते हैं। इससे गैस, अपच जैसी समस्याओं में राहत मिल सकती है।

Photo Credit : ( Freepik )

घाव और सूजन में फायदेमंद

सदाबहार की पत्तियों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो चोट, जलन या सूजन में राहत देने का काम करते हैं। पेस्ट बनाकर घाव पर लगाना फायदेमंद हो सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

ब्लड प्रेशर कंट्रोल

इसकी पत्तियों में एल्कलॉइड्स होता है, जो रक्त वाहिकाओं को रिलैक्स करते हैं और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )