सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं, हर मन में बसे भगवंत शिव हैं। सावन की पहली बूंद के साथ शिव भक्ति का आरंभ करें।
हर हर महादेव की गूंज हो, शिव के चरणों में सबका पूजन हो, सावन का पहला दिन शिवमय हो।
सावन की पहली सुबह शिव नाम से शुरू करें, सुख-शांति और आशीर्वाद हर दिशा में भरें।
शिव शंभू का नाम लो, हर दुख को थाम लो, सावन आया है लेकर भक्ति की सौगात।
बोल बम का नारा है, शिव भक्ति हमारा सहारा है, सावन में डुबो दो मन, हर हर महादेव का प्यारा है।
शिव की महिमा अपरंपार, भक्तों के करते बेड़ा पार, सावन में शिव को याद करो, हर पल में मिलेंगे हजार उपहार।
शिव है आरंभ, शिव है अंत, शिव से है ये जीवन अनंत। सावन के पहले दिन शिव में लीन हो जाएं। सावन की हार्दिक शुभकामनाएं!
सावन आया है महादेव का संदेशा लेकर, भक्ति में डूबो दिल, महाकाल का नाम लेकर। बम बम भोले