May 10, 2025

मदर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं, इन संदेशों से अपनी मां को करें विश

SONU GUPTA

हैप्पी मदर्स डे

मेरी तकलीफ में मुझसे ज्यादा मेरी मां ही रोई है, खिला-पिला के मुझको मां मेरी कभी भूखे पेट भी सोयी है। थैंक्यू मां, हैप्पी मदर्स डे

हैप्पी मदर्स डे

मां के बिना जीवन चुभती धूप सा, उनके आंचल में है सुखमय छांव। हैप्पी मदर्स डे

मां को भेजें प्यार भरे संदेश

आप मेरे लिए हमेशा मेरी दुनिया रहेंगी मां।

हैप्पी मडर्स डे मां

आप जो भी करती हैं उसमें हमेशा प्यार होता है। मैं इतनी भाग्यशाली बेटी कैसे बन गई?

मदर्स डे बधाई संदेश

जिसके बिना है मेरी दुनिया अधूरी, मां तू मेरे जीवन का अनमोल रत्न है।

मां की गोद ही है वो जन्नत

जहां मिलता है हर गम का मरहम। हैप्पी मदर्स डे 2025

हैप्पी मदर्स डे 2025

हालातों से लड़ना सिखाती है मां, हर मुश्किल को बस अपनी बातों से ही आसान बना देती है मां, जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।

मदर्स डे पर मां को भेजें ये संदेश

सारी दुनिया देख ली इन आंखों से,लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।

घुटने के दर्द से तुरंत राहत पाने के 7 तरीके