Jun 07, 2025
कुर्बानी का जज़्बा हो दिल में भरा, हर खुशी हो दामन में सजा, बकरीद का त्योहार लाए अमन, हर दुआ खुदा से हो कुबूल सदा।
इस बकरीद पर रौशन हो हर शाम, हर दुआ में हो खुदा का नाम, दिलों में हो मोहब्बत और भाईचारा, बकरीद बने सबके लिए एक प्यारा इशारा।
चांद की रौशनी हो साथ आपके, दुआएं हों हर एक बात आपके, बकरीद पर ये दिल कहे बार-बार, आपको मिले हर खुशी इस त्योहार।
बकरीद की हो आप सबको बधाई, हर खुशी आपके दर पे आए, रहे जीवन में अमन और चैन, हर एक दिन ईद जैसा मुस्काए।
ईद का चांद लाए प्यार और नूर, आपके जीवन में आए हर दिन सुरूर, बकरीद की सौगात हो सबसे खास, खुश रहो, रहे सब पर खुदा का एहसास।
रहमतों की बारिश हो आज के दिन, कुर्बानी से पवित्र हो हर एक ज़मीन, दुआओं में हो सिर्फ अच्छाई, बकरीद लाए दिलों में सच्चाई।
बकरीद पर हो रोशनी हर गली, खुशियों से भरी हो आपकी झोली, खुदा करे हर ग़म से मिले छुटकारा, और हर दिल में रहे प्यार दोबारा।
इस खास मौके पर करें नेक काम, दुआओं में रखें सबका नाम, बकरीद की खुशियां मनाएं मिलके, रहें सब सलामत खुदा की सिलके।
लहसुन वाला दूध पीने से सेहत को मिलेंगे 7 जबरदस्त फायदे