May 24, 2025

इन खास मैसेज और कोट्स से अपने भाई को दें ब्रदर्स डे की बधाई

SONU GUPTA

हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

मेरा भाई मेरी जान है वो ही मेरी शान है।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

भाई के साथ कम हो जाता ज़िंदगी का हर बोझ मेरा भाई दिल है मेरा जो सीने में धड़कता है हर रोज।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई है, तेज इरादों से भरा है जो और कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

दोस्तों से खून का रिश्ता भले ही ना हो, पर दिल का रिश्ता सच्चे भाई से कम नहीं होता।

Happy Brother Day 2025

खुशनसीब है वो बहन, जिसके पास भाई होता है चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात भाई हमेशा साथ होता है।

Happy Brother Day 2025

मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।

हैप्पी ब्रदर्स डे 2025

साथ-साथ खेले, साथ पले-बढ़े मेरे भाई का प्यार कभी न कम पड़े।

ब्रदर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाएं

कंधे पे तेरे जब सिर रखूं, सारी टेंशन दूर हो जाए, भाई तू है जो साथ मेरे, तो डर किस बात का आए?

गर्मी को दूर भगा देगी मसाला छाछ, घर पर इस तरह करें आसानी से तैयार