May 24, 2025
मेरा भाई मेरी जान है वो ही मेरी शान है।
भाई के साथ कम हो जाता ज़िंदगी का हर बोझ मेरा भाई दिल है मेरा जो सीने में धड़कता है हर रोज।
पापा के बाद जिन्होंने घर की कुल जिम्मेदारी निभाई है, तेज इरादों से भरा है जो और कोई नही मेरा बड़ा भाई हैं।
दोस्तों से खून का रिश्ता भले ही ना हो, पर दिल का रिश्ता सच्चे भाई से कम नहीं होता।
खुशनसीब है वो बहन, जिसके पास भाई होता है चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात भाई हमेशा साथ होता है।
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है, भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है।
साथ-साथ खेले, साथ पले-बढ़े मेरे भाई का प्यार कभी न कम पड़े।
कंधे पे तेरे जब सिर रखूं, सारी टेंशन दूर हो जाए, भाई तू है जो साथ मेरे, तो डर किस बात का आए?
गर्मी को दूर भगा देगी मसाला छाछ, घर पर इस तरह करें आसानी से तैयार