Apr 09, 2025
मान्यताओं के अनुसार अगर कलयुग में कोई देवता जीवित है तो वह हैं हनुमान जी। महाबली हनुमान जी को कई और नामों से बुलाया जाता है। हनुमान जी के ये 10 नामों पर अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
हनुमान जी को चिरंजीवी भी कहते हैं। इस नाम का अर्थ होता है अमर जो आपके बेटे पर खूब सूट करेगा।
हनुमान जी को धनंजय भी कहते हैं। इस हनुमान जयंती पर जन्हें बेटे को ये नाम दे सकते हैं।
पवन पुत्र हनुमान को इराज भी कहते हैं जिसका अर्थ होता है पवन जनित मतलब पवन से पैदा हुआ।
इस नाम का अर्थ होता है इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने वाला। अपने बच्चे को ये प्यारा नाम भी दे सकते हैं।
जो वीरों में वीर हो उसे महावीर कहते हैं। महावीर हनुमान के इस नाम पर भी अपने बच्चे का नामकरण कर सकते हैं।
हनुमान जी को रुद्रांश भी कहा जाता और ये नाम आपके बच्चे पर खूब जचेगा। इसका अर्थ होता है भगवान शिव का एक अंश।
अपने बेटे को ये नाम भी दे सकते हैं। ज्ञान के सागर से भरे हुए को ज्ञानसागर कहते हैं।
कलानाभ का अर्थ होता है जो समय को नियंत्रित और व्यवस्थित कर सकता है। ये नाम भी अपने बच्चे का रख सकते हैं।
हनुमान जी का एक नाम उर्जित भी है। इस नाम का अर्थ होता है ऊर्जा से भरा हुआ जो आप अपने प्यारे लाडले को दे सकते हैं।
जिसका किसी का भय न हो यानी निडर को निर्वाय कहते हैं। हनुमान जी के इस प्यारा नाम पर भी अपने लाडले का नामकरण कर सकते हैं।
गर्मी में हीट वेव से बचने के लिए खाएं ये 7 चीज