May 07, 2025

इन हेयरकट्स से बढ़ाएं अपनी वेस्टर्न ड्रेस की शान, मिलेगा ग्लैम लुक, दिखेंगी स्टनिंग

Archana Keshri

आज के फैशन ट्रेंड्स में सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि हेयरस्टाइल भी पर्सनालिटी को कंप्लीट लुक देने में अहम भूमिका निभाते हैं। खासकर जब बात वेस्टर्न आउटफिट्स की हो, तो हेयरकट का चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए ताकि आपका लुक और भी ग्लैमरस लगे।

वेस्टर्न आउटफिट के साथ हेयरकट का तालमेल बहुत जरूरी होता है, ताकि आपका लुक पूरा और ट्रेंडी लगे। यहां हम आपको महिलाओं के लिए ऐसे 10 हेयरकट स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं जो वेस्टर्न ड्रेस के साथ परफेक्ट लगते हैं।

लेयर्ड कट (Layered Cut)

लेयर्ड हेयरकट सभी फेस शेप पर सूट करता है और खासकर टॉप्स, जैकेट्स और वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है। इसमें बालों को लेयर्स में काटा जाता है जिससे वॉल्यूम और मूवमेंट आता है।

बॉब कट (Bob Cut)

बॉब कट एक एवरग्रीन हेयरस्टाइल है जो जीन्स-टॉप या फॉर्मल ड्रेस के साथ कमाल का लुक देता है। यह खासकर उन महिलाओं के लिए अच्छा है जो स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लुक चाहती हैं।

पिक्सी कट (Pixie Cut)

अगर आप बोल्ड और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो पिक्सी कट परफेक्ट रहेगा। ये हेयरकट खासतौर पर वेस्टर्न गाउन्स या पैंटसूट्स के साथ शानदार लगता है।

यू कट (U-Cut)

यू कट एक सिंपल लेकिन क्लासी हेयरकट है, जिसमें बालों को पीछे की ओर यू शेप में ट्रिम किया जाता है। यह स्टाइल जंपसूट्स या मिडी ड्रेस के साथ खूब फबता है।

वी कट (V-Cut)

यू कट के जैसे ही वी कट भी ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल है। बालों को पीछे से वी शेप में कट किया जाता है जो बॉडीकॉन या शॉर्ट ड्रेस के साथ बेहद आकर्षक दिखता है।

शग कट (Shag Cut)

इस हेयरकट में बालों को लेयर्स के साथ रफ और बाउंसी लुक दिया जाता है। यह ट्रेंडी और केयरफ्री लुक देने वाला हेयरस्टाइल है जो कैजुअल वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ जबरदस्त लगता है।

फेदर कट (Feather Cut)

फेदर कट में बालों को ऐसे काटा जाता है कि उनके एंड्स पर फेदर जैसा इफेक्ट आता है। यह हेयरकट स्कर्ट-टॉप या शॉर्ट ड्रेसेस के साथ बहुत अच्छा लगता है।

लॉन्ग लेयर्ड विद फ्रिंज (Long Layered with Fringes)

लंबे बालों में लेयर्स के साथ फ्रंट फ्रिंज्स एक यूथफुल और वेस्टर्न लुक देता है। यह हेयरस्टाइल वेस्टर्न गाउन, को-ऑर्ड सेट्स और पार्टी वियर के साथ बेहद स्टाइलिश लगता है।

कर्ली लॉब (Curly Lob)

लॉन्ग बॉब को जब कर्ल्स के साथ स्टाइल किया जाता है तो यह एक खूबसूरत वॉल्यूमिनस लुक देता है। यह हेयरस्टाइल वेस्टर्न टॉप्स या ब्लेज़र आउटफिट्स के साथ ट्रेंडी लगता है।

स्ट्रेट लॉन्ग कट (Straight Long Cut)

अगर आपके बाल लंबे और सीधे हैं, तो सिंपल स्ट्रेट कट भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ रॉयल और क्लासी लुक देता है। इसे सेंटर या साइड पार्टिंग के साथ कैरी करें।

रोज रात में एक ग्लास गुनगुना दूध पीकर सोने से क्या होता है?