May 01, 2025

आंखों को दें परफेक्ट लुक और बढ़ाएं खूबसूरती, ट्राई करें ये शानदार आईलाइनर डिजाइन्स

Archana Keshri

हर लड़की चाहती है कि उसकी आंखें बोलती नजर आएं। मेकअप की दुनिया में आईलाइनर एक ऐसा हथियार है जो आंखों को एक अलग ही आकर्षक अंदाज देता है। सही आईलाइनर डिजाइन न केवल आपकी आंखों की शेप को उभारता है, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा देता है।

अगर आप भी अपने डेली या पार्टी लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो यहां दिए जा रहे शानदार आईलाइनर डिजाइन्स को जरूर ट्राई करें।

विंग्ड आईलाइनर (Winged Eyeliner)

यह सबसे पॉपुलर और क्लासिक डिजाइन है जो हर फेस शेप पर सूट करता है। आंखों के किनारे पर हल्का सा विंग देकर आप एक शार्प और एलिगेंट लुक पा सकती हैं। यह डिजाइन कैजुअल से लेकर फॉर्मल लुक तक में परफेक्ट बैठता है।

कैट आईलाइनर (Cat Eyeliner)

अगर आप बोल्ड और ड्रामैटिक लुक चाहती हैं तो कैट आईलाइनर ट्राई करें। यह आंखों को लंबा और आकर्षक दिखाता है। पार्टी या नाइट आउट के लिए यह डिज़ाइन बेस्ट ऑप्शन है।

फिशटेल आईलाइनर (Fishtail Eyeliner)

इस डिजाइन में विंग के दोनों ओर लाइन बनाई जाती है, जिससे यह मछली की पूंछ की तरह दिखाई देता है। यह थोड़ा एक्सपेरिमेंटल है लेकिन फैशन फॉरवर्ड लुक के लिए परफेक्ट है।

डबल विंग आईलाइनर (Double Wing Eyeliner)

इस स्टाइल में ऊपरी और निचली लैशलाइन के किनारों पर दो विंग बनते हैं। यह खास मौकों पर गॉर्जियस लुक देता है और आंखों को डिफाइन भी करता है।

ग्राफिक आईलाइनर (Graphic Eyeliner)

अगर आप कुछ क्रिएटिव और ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं तो ग्राफिक आईलाइनर स्टाइल चुनें। इसमें लाइन को अलग-अलग आर्टिस्टिक शेप्स में लगाया जाता है जो फैशन शोज और इंस्टाग्राम लुक्स में खूब ट्रेंड कर रहा है।

स्मज्ड आईलाइनर (Smudged Eyeliner)

यह एक सॉफ्ट और स्मोकी लुक देता है। इसे काजल या जेल आईलाइनर से बनाकर उंगलियों या ब्रश से हल्का स्मज किया जाता है। यह डेली या वेस्टर्न लुक के लिए एक शानदार विकल्प है।

कलर्ड आईलाइनर (Coloured Eyeliner)

अगर आप काले आईलाइनर से बोर हो चुकी हैं, तो कलर्ड आईलाइनर जैसे ब्लू, ग्रीन, पर्पल या गोल्डन ट्राई करें। यह लुक आपको फ्रेश और यूनीक फील देगा।

स्मोकी आईलाइनर (Smokey Eyeliner)

यह लुक थोड़ा सा स्मज्ड होता है, जिससे आंखों को सॉफ्ट और सेक्सी लुक मिलता है। इसे पार्टी या डेट नाइट के लिए ट्राई किया जा सकता है।

विकास दिव्यकीर्ति से जानें लाइफ में एक बार कौन सी 5 किताबें जरूर पढ़नी चाहिए