May 01, 2025
दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। विकास दिव्यकीर्ति के प्रेरक वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
अगर छात्र विकास दिव्यकीर्ति के बताए रास्ते पर चलें तो जीवन में आने वाली कई समस्याओं से राहत पा सकते हैं।
विकास दिव्यकीर्ति सिर्फ छात्रों ही नहीं बल्कि हर किसी को सलाह देते हैं कि जीवन में एक बार ये 5 किताबें जरूर पढ़नी चाहिए।
विकास दिव्यकीर्ति के अनुसार मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखी गई उपन्यास गोदान (Godaan) हर किसी को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।
साथ मेरे प्रयोगों की कहानी (The Story of My Experiments with Truth) महात्मा गांधी की आत्मकथा है।
युवल नोआ हरारी द्वारा लिखी गई किताब सेपियंस, मानव जाति का संक्षिप्त इतिहास (Sapiens, A Brief History of Humankind) भी हर किसी को एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।
द हिस्ट्री ऑफ मैनकाइंड (The History of Mankind) किताब फ्रेडरिक रेटजेल द्वारा लिखी गई है।
जोस्टीन गार्डर की किताब सोफीज वर्ल्ड बाय जोस्टीन गार्डर (Sophie's World by Jostein Gaarder) भी विकास दिव्यकीर्ति हर किसी को पढ़ने की सलाह देते हैं।
किस रंग के कपड़े पहनने से महसूस होती है खुशी?