Jun 11, 2025

Fathers Day पर पिता को गिफ्ट देने के लिए यहां से लें आइडिया

Vivek Yadav

फादर्स डे के मौके को खास बनाने के लिए लोग अपने पिता को उपहार भी भेंट के रूप में देते हैं।

ऐसे में अगर आप भी इस दिन गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां से आइडिया ले सकते हैं।

1- कस्टमाइज्ड घड़ी

फादर्स डे के मौके अपने पिता को घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। मार्केट में घड़ी पर अपने पिता का नाम लिखवा सकते हैं।

2. वॉलेट

इस मौके पर अपने पापा को आप स्टाइलिश वॉलेट भी गिफ्ट कर सकते हैं।

3. हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस

फादर्स डे के मौके पर हेल्थ मॉनिटरिंग डिवाइस भी गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। स्मार्ट बैंड जो हार्ट की गति और नींद को ट्रैक करने वाली डिजाइस दे सकते हैं।

4. किताबें

अगर आपके पापा को किताबें पढ़ने का शौक है तो उन्हें कुछ बुक्स भी गिफ्ट कर सकते हैं।

5. ग्रूमिंग किट

फादर्स डे को और भी खास बनाने के लिए अपने पापा को आप हाई-क्वालिटी रेज़र, क्रीम और आफ्टरशेव के साथ ग्रूमिंग किट तोहफे के रूप में दे सकते हैं।

6. कस्टमाइज्ड मग

इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पिता को उनके नाम या फिर एक संदेश लिखा हुआ कस्टमाइज्ड मग दे सकते हैं।

7. फिटनेस का सामान

फादर्स डे के मौके पर पापा को योगा मैट या फिर अन्य एक्सरसाइज के सामान गिफ्ट कर सकते हैं।

8. फैमिली फोटो फ्रेम

इस मौके पर परिवार की तस्वीर के साथ सजाई गई फ्रेम भी उपहार के रूप में पिता को भेंट दे सकते हैं।

पटियाला सूट के साथ जबरदस्त जचेंगे ये मेहंदी डिजाइन्स, ड्रेस के साथ मिलेगा रॉयल लुक