Jun 11, 2025

Father's Day: अच्छे पिता में होते हैं ये 7 गुण, बच्चों की पैरेंटिंग के लिए है जरूरी

Vivek Yadav

फादर्स डे का दिन एक पिता के लिए बेहद ही खास होते है। लेकिन इस बार इस दिन को और भी खास बना सकते हैं।

बच्चों में कुछ गुण अपने पिता से आते हैं। ऐसे में आपके परवरिश पर निर्भर करता है। आइए जानते हैं बच्चों में कौन-कौन से गुण अपने पिता से आते हैं।

महिलाओं को लेकर राय

एक पिता का अपनी पत्नी के साथ ही अन्य महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार यह बच्चे अच्छे से ऑब्जर्व करते हैं खासकर बेटे।

गुस्से पर रिएक्शन

बच्चों में गुस्से का रिएक्शन भी अपने पिता से आता है। जब किसी बात पर पिता गुस्सा करते हैं या चिल्लाते हैं तो यह बच्चे तेजी से सीखते हैं।

धीरे-धीरे कर जब बच्चों के मन मुताबिक चीजें नहीं होती हैं तो वो भी अपने पिता की ही तरह रिएक्ट करने लगते हैं।

भावना

बच्चों की भावनाओं को समझना जरूरी है। बच्चों की समस्याओं और विचारों को सुनना और फिर सही तरीके से उन्हें सीख देना उनके मानसिक विकास के लिए जरूरी है।

अनुशासन

एक पिता को अपने बच्चे को अनुशासन जरूर सिखाना चाहिए। सुबह उठने से लेकर सोने और किसी से कैसे बात करनी है यह सब बच्चों को सिखाना बहुत जरूरी है।

सीख

एक पिता होने के नाते यह बेहद जरूरी है कि अपने बच्चे को खेल-खेल में कुछ न कुछ सिखाते रहें। ये उनके भविष्य के लिए बेहद जरूरी है।

दूसरों की इज्जत करना

बच्चों के पहले गुरु माता-पिता होते हैं। ऐसे में आप दूसरों के बारे में क्या राय रखते हैं यह भी गुण बच्चे में आप से ही आएगा। ऐसे में दूसरों के बारे में हमेशा बच्चों के सामने अच्छी राय रखें।

मोटिवेट करें

पिता होने के नाते यह भी फर्ज बनता है कि बच्चे की छोटी-छोटी कामयाबी को सेलिब्रेट करें। इससे उनमें सीखने का गुण निरंतर विकसी होते रहेगा।

भीषण गर्मी में बाहर सुरक्षित रहने के लिए अपनाएं यह 8 टिप्स