May 27, 2025
दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट हर फैशन लवर की फेवरेट शॉपिंग डेस्टिनेशन है। कॉलेज स्टूडेंट्स, ऑफिस गोइंग लोग, फैशन इन्फ्लुएंसर—हर किसी के लिए यह जगह परफेक्ट है
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यहां हर दिन इतने स्टाइलिश और ब्रांडेड दिखने वाले सस्ते कपड़े आखिर आते कहां से हैं?
दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रिया ने इस राज से पर्दा उठाया है। उनके मुताबिक, भारत हर साल 4000 से 6000 करोड़ रुपये के सेकंड हैंड कपड़े विदेशों से इम्पोर्ट करता है। खासकर कनाडा, जर्मनी जैसे देशों से, जहां लोग कपड़े कुछ बार पहनकर डोनेट कर देते हैं।
ये कपड़े पहुंचते हैं हरियाणा के पानीपत, जहां इनका बड़ा हब है। यहां से ये कपड़े किलो के भाव खरीदे जाते हैं और फिर दिल्ली की सरोजिनी नगर जैसी मार्केट्स में पहुंचते हैं।
एक दुकानदार ने बताया कि 80 किलो का कपड़ों का बंडल करीब 5000 रुपये में मिल जाता है। एक टॉप की कीमत लगभग 10 रुपये होती है।
इसके बाद वॉशिंग, प्रेसिंग और ब्रांड टैगिंग जोड़कर इसकी लागत 15–20 रुपये होती है। यही टॉप मार्केट में 200–300 रुपये में बिकता है।
सरोजिनी सिर्फ कपड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि सस्ते फुटवियर, बेल्ट, चश्मे और फैशनेबल ज्वेलरी के लिए भी फेमस है। यहां 100–200 रुपये में आपको ट्रेंडी आइटम्स मिल जाएंगे।
बार्गेनिंग का स्कोप इतना ज्यादा है कि सही तरीके से खरीदारी की जाए तो आप कम पैसों में शानदार कलेक्शन तैयार कर सकते हैं।
सरोजिनी नगर पहुंचना अब बेहद आसान है। आप ब्लू लाइन से सरोजिनी नगर मेट्रो स्टेशन (गेट नं 1) उतरें या येलो लाइन से आईएनए पहुंचकर ऑटो लें।
अगर आप भी सस्ते और स्टाइलिश कपड़ों के शौकीन हैं तो सरोजिनी नगर बेस्ट ऑप्शन है। यहां हर दिन नया स्टाइल, हर दिन नई डील आपका इंतजार कर रही होती है।
रोजाना एक सेब खाने से क्या होता है? जानिए चौंकाने वाले फायदे