Jun 04, 2025
निर्जला एकादशी पर अपने हाथों को सजाएं खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स से। यहां जानिए 10 शानदार मेहंदी डिजाइन्स जो आपको डिवाइन और ट्रेडिशनल लुक देंगे।
बिंदी, फूल, और पारंपरिक पत्तियों से सजा यह डिजाइन हर त्योहार पर आपकी खूबसूरती बढ़ाएगा। सिंपल और एलीगेंट, हर उम्र के लिए परफेक्ट।
फूलों के डिजाइन से भरा यह मेहंदी पैटर्न हाथों को एक नेचुरल और फ्रेश लुक देता है। छोटे-छोटे फूल और डिटेलिंग इसे खास बनाते हैं।
जालीदार मेहंदी पैटर्न से हाथों को एक मॉडर्न और स्टाइलिश लुक मिलता है। यह डिजाइन पार्टी और पूजा दोनों के लिए उपयुक्त है।
मुंबई स्टाइल मेहंदी में बड़े-बड़े मोटिफ्स और क्लासिक डिज़ाइन्स होते हैं, जो हाथों को आकर्षक बनाते हैं। यह डिजाइन बहुओं के लिए बहुत पसंद किया जाता है।
राजस्थानी लोक कला से प्रेरित इस मेहंदी डिज़ाइन में मोर, ऊंट और पारंपरिक जियोमेट्रिक पैटर्न शामिल हैं, जो एक अनोखा एथनिक टच देते हैं।
सरल लेकिन स्टाइलिश अरबी डिज़ाइन्स की खासियत इसकी फ्लोइंग लाइनें और खुला डिजाइन होता है। कम समय में तैयार होने वाला यह पैटर्न युवाओं में खास पसंद है।
साधारण ज्यामितीय आकृतियों का इस्तेमाल कर बनाया गया यह डिजाइन ट्रेंडी और एलिगेंट लगता है, खासकर ऑफिस और कैजुअल फंक्शन्स के लिए।
पंजाबी मेहंदी में पारंपरिक पंजाबी संस्कृति के तत्व जैसे फूलों की डिटेलिंग होती है, जो हाथों को जीवंत बनाते हैं।
शादी और खास अवसरों के लिए ये डिजाइन सबसे अधिक जटिल और भारी होती हैं, जिसमें पूरा हाथ और कभी-कभी बाजू तक मेहंदी लगाई जाती है।
अगर आपको सिंपल और क्लीन लुक पसंद है तो मिनिमलिस्ट मेहंदी आपके लिए सही है। यह छोटे-मोटे डिजाइन्स से बनता है, जो बेहद सुंदर दिखते हैं।
क्या गर्मी में मसूर की दाल खाने से शरीर में गर्मी बढ़ने लगती है? जानिए सच्चाई