एलन मस्क 53 साल की उम्र में फिर से बाप बनना चाहते हैं, जबकि उनके पहले से ही 11 बच्चे हैं।
एलन मस्क ने परिवार बढ़ाने के लिए पहले भी सरोगेसी और IVF जैसे विकल्पों का इस्तेमाल किया है। स्ट्रीट जर्नल की खबर के मुताबिक मस्क ने सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने की प्लानिंग की है।
एक्सपर्ट के मुताबिक 30-35 साल की उम्र में स्पर्म क्वालिटी कम होने लगती है और उम्र बढ़ने के साथ गिरावट आती रहती है।
पुरुष की प्रजनन क्षमता उम्र के साथ कम हो सकती है, लेकिन कई पुरुष 50 की उम्र के बाद भी आराम से पिता बनते हैं।
स्पर्म की गुणवत्ता में स्पर्म की संख्या, स्पर्म की गतिशीलता, स्पर्म के स्विम करने की क्षमता,स्पर्म का वॉल्यूम और स्पर्म की हेल्थ से है।
40–45 की उम्र के बाद धीरे-धीरे स्पर्म की क्वालिटी कम हो सकती है।
40 से 50 साल के बाद म्यूटेशन या जेनेटिक रिस्क थोड़े बढ़ सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि प्रेग्नेंसी नहीं हो सकती।
स्पर्म की क्वालिटी का पता लगाने के लिए Semen Analysis टेस्ट कराया जाता है। यह एक आसान टेस्ट होता है और किसी फर्टिलिटी क्लिनिक में कराया जा सकता है।