May 07, 2025

साड़ी के साथ कौन सी हेयरस्टाइल दिखेगी परफेक्ट? जानिए 10 बेस्ट ऑप्शन

Archana Keshri

भारतीय परंपरा की शान — साड़ी जब किसी खास फंक्शन में पहनी जाती है, तो उसका जादू ही अलग होता है। लेकिन साड़ी की खूबसूरती तभी निखरती है जब उसके साथ चुनी जाए एक परफेक्ट हेयर स्टाइल।

अगर आप किसी शादी, रिसेप्शन, पूजा या किसी भी पारिवारिक समारोह में साड़ी पहनने जा रही हैं, तो इन हेयर स्टाइल्स को जरूर ट्राय करें, जो न केवल आपके लुक को कम्पलीट करेंगी बल्कि आपको भीड़ में खास बना देंगी।

लो बन (Low Bun)

लो बन क्लासी और एलिगेंट लुक देता है। आप इसे सिंपल या थोड़ा ट्विस्ट देकर ट्राय कर सकती हैं। फ्रेश फूलों (गजरा) से सजाएं तो ये हेयरस्टाइल बिल्कुल ट्रेडिशनल लुक देगा।

साइड ब्रेड (Side Braid)

अगर बाल लंबे हैं तो साड़ी के साथ साइड ब्रेड बेस्ट ऑप्शन है। फिशटेल या फ्रेंच ब्रेड स्टाइल में आप इसे थोड़ा मॉडर्न टच दे सकती हैं।

सॉफ्ट कर्ल्स ओपन हेयर (Soft Curls)

अगर आप ओपन हेयर पसंद करती हैं तो सॉफ्ट कर्ल्स बनाकर साड़ी के साथ एक ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। ये लुक खासतौर पर यंग गर्ल्स में काफी पॉपुलर है।

मिड पार्टेड बन (Middle Parted Bun)

यह क्लासिक हेयरस्टाइल साड़ी के साथ बहुत रॉयल और ग्रेसफुल लगता है। इसे सिंदूर या मांगटीका के साथ और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है।

हाफ टाई हेयर स्टाइल (Half Tie)

इसमें बालों का आधा हिस्सा क्लिप या पिन से पीछे टाई किया जाता है जबकि बाकी बाल खुले रहते हैं। यह साड़ी के साथ वेस्टर्न-इंडियन फ्यूजन लुक देता है।

मेसी बन (Messy Bun)

थोड़ा रफ लुक देने वाला ये हेयरस्टाइल आजकल बहुत ट्रेंड में है। इसे ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पहनने पर यह मॉडर्न लुक के साथ ट्रेडिशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनता है।

रिंगलेट्स के साथ पोनीटेल (Ponytail with Rringlets)

अगर आप साड़ी के साथ कुछ हटके करना चाहती हैं तो हाई पोनीटेल में रिंगलेट्स ऐड करें। यह युवाओं में काफी पसंद किया जाने वाला हेयरस्टाइल है।

घुंघराले बालों की चोटी (Curly Braid)

घुंघराले बालों से बनी ब्रेड बहुत वॉल्यूम देती है और साड़ी के साथ भारी एथनिक लुक को बैलेंस करती है।

फ्रंट पफ के साथ बन (Bun with Front Puff)

फ्रंट पफ यानी आगे से थोड़े बालों को ऊपर उठा कर बन बनाना, एक रेट्रो और रॉयल टच देता है। यह हेयरस्टाइल खासतौर पर शादी-पार्टियों में खूब जंचता है।

फ्लावर एक्सेसरी के साथ खुले बाल (Open Hair with Flower Accessories)

अगर आप सिंपल ओपन हेयर रखना चाहती हैं, तो उसमें फ्रेश फ्लावर या हेयर एक्सेसरी ऐड करके उसे पार्टी रेडी लुक दे सकती हैं।

इन हेयरकट्स से बढ़ाएं अपनी वेस्टर्न ड्रेस की शान, मिलेगा ग्लैम लुक, दिखेंगी स्टनिंग