Apr 21, 2025
साड़ी को आकर्षक बनाने का काम ब्लाज करता है। यहां हम आपके लिए डीप नेक और बैकलेस ब्लाउज के बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं।
अगर आप ब्लाउज में बैक की तरफ हॉट लुक चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइन बनवा सकती हैं।
इस तरह का ब्लाउज डिजाइन भी आपको गॉर्जियस लुक देगा। इसमें आप नीचे की तरफ बीड्स के टैसल्स लटकवा सकती हैं।
अगर आप साड़ियों की शौकीन हैं लेकिन बहुत ज्यादा डीप नेक नहीं पहनती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये सिंपल साड़ी को भी स्पेशन बना देगा।
डीप नेक और बैकलेस दोनों तरह की डिजाइन में ब्लाउज बनवाने की हसरत आपकी इस डिजाइन को देखकर पूरी हो जाएगी। ये आपको सबसे अलग लुक देगा।
ब्लाउज के कपड़े के साथ लाइनिंग का यूज न करके आप ऐसे तैयार करवाएं। ये साड़ी और लहंगा दोनों के साथ अच्छा लगेगा।
डीप नेक में अगर आप एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं तो ये डिजाइन जरूर ट्राई करें। इसमें आपका लुक बेहद यूनिक नजर आएगा।
साड़ी के साथ ये डिजाइन स्टाइलिश लगेगा। आप साड़ी के ब्लाउज के अलावा भी इसमें अपनी पसंद का फैब्रिक लगवा सकती हैं।
गर्मियों में किस आटे की रोटी खानी चाहिए?