Jun 26, 2025

स्ट्रेस फ्री लाइफ चाहिए? अपनाएं ये 7 आसान योगासन!

Archana Keshri

स्ट्रेस फ्री लाइफ चाहिए? अपनाएं ये 7 आसान योगासन!

आज की तेज रफ्तार जिंदगी में तनाव यानी स्ट्रेस आम बात हो गई है। काम का दबाव, पारिवारिक जिम्मेदारियां, और बदलती लाइफस्टाइल से हम अकसर मानसिक थकावट का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में योग एक ऐसा उपाय है जो बिना किसी दवा के मानसिक शांति और संतुलन प्रदान करता है।

अगर आप भी स्ट्रेस फ्री लाइफ जीना चाहते हैं, तो रोजाना कुछ आसान योगासनों को अपनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं 7 आसान योगासन जो तनाव को दूर करने में बेहद मददगार हैं:

बालासन (Child's Pose)

तनाव कम करने और दिमाग को शांत करने के लिए सबसे आसान योगासन। रोज़ सिर्फ 2 मिनट करें और फर्क महसूस करें।

भुजंगासन (Cobra Pose)

एनर्जी की कमी और मानसिक थकावट हो जाए दूर। यह आसन शरीर में नई ऊर्जा भरता है।

शवासन (Corpse Pose)

योग का सबसे रिलैक्सिंग आसन। आंखें बंद कर लें और 10 मिनट में पाएं पूरा दिन भर की शांति।

अर्ध मत्स्येन्द्रासन (Half Spinal Twist)

रीढ़ को बनाएं मजबूत और तनाव को कहें अलविदा। दोनों ओर से करें ट्विस्ट।

सुखासन (Easy Pose)

ध्यान और गहरी सांस के साथ इस आसान पोज़ में बैठें, मानसिक शांति की ओर पहला कदम।

सेतु बंधासन (Bridge Pose)

यह आसन न सिर्फ तनाव घटाता है, बल्कि शरीर को भी करता है एक्टिव और फ्लेक्सिबल।

अनुलोम विलोम (Alternate Nostril Breathing)

सिर्फ 5 मिनट में तनाव कम और दिमाग शांत। हर दिन करें यह प्राणायाम।

इन योगासनों को बनाएं अपनी डेली रूटीन का हिस्सा

तनाव भरी जिंदगी में शांति की तलाश है, तो ये योगासन करें आपकी रोजाना की आदत और पाएं पॉजिटिव एनर्जी।

ऑयली स्किन से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार क्लीनिंग टिप्स