Jun 26, 2025

ऑयली स्किन से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार क्लीनिंग टिप्स

Archana Keshri

ऑयली स्किन से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार क्लीनिंग टिप्स

ऑयली स्किन एक आम समस्या है जिससे कई लोग जूझते हैं। खासतौर पर गर्मियों और नमी वाले मौसम में यह परेशानी और बढ़ जाती है। त्वचा पर चिपचिपापन, बार-बार पसीना आना, ब्रेकआउट्स और पिंपल्स जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं।

ऐसे में जरूरी है कि स्किन की सही तरीके से सफाई की जाए। आइए जानें कुछ आसान और असरदार क्लीनिंग टिप्स जो ऑयली स्किन वालों के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

दिन में दो बार चेहरे को धोएं

ऑयली स्किन वालों को दिन में कम से कम दो बार अपना चेहरा धोना चाहिए — सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले। इससे अतिरिक्त ऑयल और गंदगी साफ होती है और पोर्स बंद नहीं होते।

जेल-बेस्ड फेसवॉश का करें इस्तेमाल

ऑयली स्किन के लिए फोमिंग या जेल-बेस्ड फेसवॉश सबसे बेहतर रहते हैं। इनमें मौजूद क्लीनिंग एजेंट्स त्वचा से अतिरिक्त तेल निकालते हैं और चेहरा फ्रेश बनाते हैं।

गर्म पानी से बचें, ठंडे या गुनगुने पानी का करें उपयोग

गर्म पानी स्किन की नैचुरल नमी को छीन सकता है, जिससे स्किन और ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करती है। इसलिए ठंडे या गुनगुने पानी से चेहरा धोना बेहतर होता है।

क्लीन टॉवल या टिशू से पोछें चेहरा

चेहरे को धोने के बाद उसे साफ और सॉफ्ट तौलिये या टिशू से हल्के हाथों से पोछें। गंदा तौलिया बैक्टीरिया फैला सकता है और पिंपल्स बढ़ा सकता है।

हर हफ्ते एक या दो बार स्क्रब करें

एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स हटते हैं और पोर्स साफ होते हैं। लेकिन ज्यादा स्क्रब करने से स्किन इरिटेट हो सकती है, इसलिए हफ्ते में 1–2 बार ही स्क्रब करना पर्याप्त है।

मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें

ऑयली स्किन वालों को लगता है कि उन्हें मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं, लेकिन ये सोच गलत है। ऑयल-फ्री और नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइश्चराइजर स्किन को हाइड्रेट रखते हैं और ऑयल बैलेंस को कंट्रोल करते हैं।

ब्लॉटिंग पेपर रखें साथ में

दिन में अगर चेहरा ज्यादा ऑयली लगे, तो ब्लॉटिंग पेपर से एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लें। इससे मेकअप भी खराब नहीं होगा और चेहरा फ्रेश दिखेगा।

होममेड क्लींजर का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल त्वचा से अतिरिक्त तेल सोखने में मदद करता है। दही और शहद का मिक्सचर नेचुरल क्लींजर है जो स्किन को सॉफ्ट और क्लियर बनाता है। वहीं, एलोवेरा जेल एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और स्किन को ठंडक देता है।

मेकअप हटाना न भूलें

रात को सोने से पहले मेकअप जरूर हटाएं। मेकअप के साथ सोने से पोर्स बंद हो सकते हैं और ब्रेकआउट्स की समस्या बढ़ सकती है।

खानपान का भी रखें ध्यान

फ्राइड, ज्यादा ऑयली और मीठे फूड्स से बचें। ज्यादा पानी पिएं और फल-सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें, ताकि स्किन अंदर से हेल्दी रहे।

बिना नेल एक्सटेंशन पाएं परफेक्ट लुक, छोटे नाखूनों पर आजमाएं ये डिजाइंस