Jul 18, 2025

बारिश में घुंघराले बालों की ऐसे करें केयर, दिखेंगे खूबसूरत और शाइनी

Neha singh

घुंघराले बाल देखने में जितने खूबसूरत दिखते हैं, उतनी ही उनकी देखभाल करना मुश्किल होती है।

अगर ठीक से देखभाल नहीं की जाए तो बाल और भी ज्यादा उलझे हुए रहते हैं और जल्दी-जल्दी टूटते हैं।

अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप रोज़ बालों को वॉश नहीं करें। जरूरत पड़ने पर ही अपने बाल धोएं।

घुंघराले बालों को बार-बार धोने से वो रूखे, घुंघराले हो सकते हैं और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है।

मोटे,घुंघराले बालों को रोजाना या हफ्ते में दो बार वॉश करने की जरूरत नहीं होती है। इससे ज्यादा वॉश न करें।

यदि आपके बाल लंबे या घने हैं तो बालों को नुकसान से बचाने के लिए इसे हमेशा दो भागों में धोएं।

घुंघराले बाल ड्राई होते हैं और जल्दी टूटते हैं इसलिए आप मॉइश्चराइजिंग शैंपू का ही इस्तेमाल करें।

कर्ली हेयर को मॉइश्चराइज़ रखें। घुंघराले बाल दूसरे टाइप के बालों की तुलना में अधिक शुष्क होते हैं।

बारिश के दिनों में बाल धोने के बाद कंडीशनर लगाएं। इसे बाद बालों में सिरम लगाना न भूलें।

बरसात के मौसम में खाली पेट नींबू पानी पीना चाहिए या नहीं?