Aug 20, 2025

किडनी को हेल्दी रखने के लिए कैसी होनी चाहिए डाइट, देखिए फूड लिस्ट

Shahina Noor

कम सोडियम वाला खाना खाएं

बहुत ज़्यादा नमक किडनी पर दबाव डालता है, इसलिए लो-सोडियम डाइट अपनाएं।

प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड से बचें

प्रोसेस्ड और पैकेज्ड फूड में हाई सोडियम, फॉस्फेट और प्रिजर्वेटिव्स होते हैं जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर फल खाएं

ब्लूबेरी, सेब और अंगूर जैसे फल किडनी को फ्री-रेडिकल्स से बचाते हैं।

हरी पत्तेदार सब्जियां खाएं

पालक और सरसों जैसी सब्ज़ियों में ऑक्सलेट्स होते हैं जो पथरी की संभावना बढ़ा सकते हैं।

प्रोटीन डाइट लें

बहुत अधिक प्रोटीन किडनी पर बोझ डाल सकता है, खासकर रेड मीट से बचें।

पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं

पानी शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करता है और पथरी बनने से रोकता है।

कम पोटैशियम वाले फूड खाएं

गंभीर किडनी रोगियों को केला और आलू से परहेज़ करना चाहिए।

नेचुरल डिटॉक्सिंग फूड खाएं

लहसुन, हल्दी और धनिया जैसे प्राकृतिक फूड्स किडनी की सफाई में मदद करते हैं।

ये सात आसान काम छुड़ा सकते हैं घंटों रील्स देखने की लत