May 06, 2025

गर्मी में नारियल पानी पीना ज्यादा फायदेमंद होता है या गन्ने का जूस? जानिए

Shahina Noor

गर्मी में नारियल पानी पिएं या गन्ने का जूस

गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए दोनों ड्रिंक का सेवन फायदेमंद होता है। इन जूस का सेवन स्वास्थ्य स्थितियों के मुताबिक किया जाता है।

नारियल पानी के फायदे

गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी का सेवन बेहद असरदार साबित होता है। इसमें पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम जैसे नैचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स मौजूद होते हैं जो बॉडी को एनर्जी देते हैं।

वजन घटाने और डायबिटीज के लिए बेस्ट ड्रिंक

कम कैलोरी और कम शुगर वाला नारियल पानी वजन कंट्रोल करता है और डायबिटीज भी नॉर्मल रहती है।

पाचन रहता है दुरुस्त

नारियल पानी का सेवन करने से पेट हल्का रहता है। गैस, अपच,एसिडिटी और उल्टी से निजात मिलती है।

गन्ने के जूस के फायदे

गर्मी में गन्ने का जूस एनर्जी को बूस्ट करता है, थकान दूर करता है और बॉडी को ताजगी देता है।

गर्मियों में किस ड्रिंक का करें सेवन

अगर आप हल्का और जल्दी पचने वाला लो-कैलोरी ड्रिंक चाहते हैं तो नारियल पानी का सेवन करें।

ज्यादा पसीना आता है तो इसे पिएं

अगर आपको ज्यादा एनर्जी की ज़रूरत है या बहुत पसीना आता है तो आप गन्ने का जूस पिएं।

इस तरह बनाएं चुकंदर से Lip Balm, होंठों को मिलेगा नेचुरल निखार