केमिकल डाई से छुटकारा, चाय और कॉफी से बालों को दें नेचुरल रंग, जानें आसान तरीका

Aug 11, 2025, 03:33 PM
Photo Credit : ( Pexels )

आजकल हेयर डाई में मौजूद केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों को बिना केमिकल्स के गहरा और सुंदर रंग देना चाहते हैं, तो चाय और कॉफी से बेहतर तरीका कोई नहीं।

Photo Credit : ( Pexels )

ये दोनों ही चीजें नेचुरल पिगमेंट से भरपूर होती हैं, जो बालों को हल्का भूरा से लेकर गहरा ब्राउन तक शेड दे सकती हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

साथ ही ये बालों को मुलायम और चमकदार भी बनाती हैं। आइए जानते हैं चाय और कॉफी से नेचुरल हेयर कलर बनाने और लगाने का तरीका—

Photo Credit : ( Pexels )

चाय या कॉफी तैयार करें

सबसे पहले एक कप ब्लैक टी या ब्लैक कॉफी बनाएं। इसे 15–20 मिनट तक अच्छी तरह उबालें या भीगने दें ताकि इसमें मौजूद रंगद्रव्य (पिगमेंट) पूरी तरह निकल आए।

Photo Credit : ( Pexels )

ठंडा होने दें

जब यह मिश्रण तैयार हो जाए तो इसे पूरी तरह ठंडा होने दें। गर्म अवस्था में लगाने से स्कैल्प को नुकसान हो सकता है।

Photo Credit : ( Pexels )

बाल धो लें

हेयर कलर लगाने से पहले बालों को शैम्पू से अच्छी तरह धो लें। साफ बालों पर रंग जल्दी और लंबे समय तक टिकता है।

Photo Credit : ( Pexels )

चाय और कॉफी लगाएं

अब तैयार की गई चाय या कॉफी को बालों पर जड़ों से सिरे तक अच्छी तरह लगाएं। आप चाहें तो कप से सीधे डाल सकते हैं या ब्रश की मदद से लगा सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

हल्की मालिश करें

लगाने के बाद उंगलियों से हल्के हाथों से स्कैल्प और बालों की मालिश करें, ताकि रंग हर बाल पर अच्छी तरह चढ़ जाए।

Photo Credit : ( Pexels )

शॉवर कैप पहनें

बालों को ढकने के लिए शॉवर कैप पहन लें और 30–60 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।

Photo Credit : ( Pexels )

दोहराएं

अगर आप गहरा रंग चाहते हैं, तो इस प्रक्रिया को हफ्ते में 2–3 बार दोहराएं।

Photo Credit : ( Pexels )

बालों में नेचुरल शाइन पाएं

यह तरीका न सिर्फ बालों को नैचुरली डार्क करता है, बल्कि उन्हें मुलायम, मजबूत और चमकदार भी बनाता है।

Photo Credit : ( Pexels )