Jul 25, 2025

डायबिटीज में आम खा सकते हैं क्या? अगर हां, तो कितने?

Shahina Noor

डायबिटीज मरीज आम खा सकते हैं?

डायबिटीज़ मरीज सीमित मात्रा में आम खा सकते हैं।

पोषक तत्वों से भरपूर

आम में नेचुरल शुगर होता है, लेकिन फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो बॉडी को हेल्दी रखता है।

कितना आम खाना सुरक्षित है

डायबिटीज मरीज 1/2 कप लगभग 80–100 ग्राम कटे हुए आम का सेवन कर सकते हैं उनके लिए सुरक्षित है।

आम का सेवन कैसे करें

डायबिटीज मरीज आम का सेवन अकेले करने के बजाय प्रोटीन या फैट के साथ करें। दही या नट्स के साथ खाएं फायदा होगा।

समय का ध्यान रखें

खाली पेट या रात में आम खाने से बचें, इससे शुगर तेजी से बढ़ सकता है।

इस तरह नहीं खाएं आम

ताजे आम का सेवन करें, पैकेज्ड आम जूस या सुखाए हुए आम का सेवन करने से बचें।

ब्लड शुगर मॉनिटर करें

आम खाने के बाद ब्लड शुगर की निगरानी करें ताकि प्रतिक्रिया का अंदाज़ा हो।

रोजाना खजूर खाने से शरीर में दिखते हैं ये बदलाव