किचन स्लैब की सफाई करने से पहले इस पर मौजूद सभी गंदगी को सही से पहले साफ कर लें।
एक एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोडा, एक चम्मच डिशवॉश सोप को गर्म पानी में मिलाएं।
तैयार पेस्ट को स्लैब की जमी चिकनाई पर लगाएं और करीब 15 मिनट तक छोड़ दें।
अब स्लैब पर विनेगर को स्प्रे करें। अब आप माइक्रोफाइबर कपड़े से स्लैब की सफाई करें।
सफाई करते समय कपड़े को गोल-गोल रगड़ें। स्लैब को कपड़े से रगड़े।
फिर किचन की टाइल या फर्श को गर्म पानी में एक कपड़े को भिगोकर सही से पोंछ लें।
अंत में आप सूखे कपड़े से इसको पोंछ लें। इस तरह आप किचन की स्लैब को आसानी से क्लीन कर सकते हैं।