Jun 12, 2025
गर्मियों में तिलचट्टे यानि कॉकरोच ठंडी और नम जगहों की तलाश में रसोईघर का रुख करने लगते हैं।
इनकी संख्या तेजी से बढ़ने लगती है। ऐसे में घरेलू उपाय अपनाकर इनसे निजात पा सकते हैं।
कॉकरोच भगाने के लिए नीम के तेल या सूखे नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी से किचन साफ करें।
नीम की गंध और उसके एंटी-बैक्टीरियल गुण कॉकरोच को दूर रखते हैं। किचन में मौजूद कीटाणुओं को खत्म करते हैं।
बोरेक्स और चीनी मिलाकर रखने से भी कॉकरोच मर जाते हैं। बस ध्यान रखें कि यह मिश्रण बच्चों या पालतू जानवरों की पहुंच से दूर हो।
तेजपत्ता की गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती। इसे किचन के ड्रॉअर या कैबिनेट्स में रखने से तिलचट्टे दूर रहते हैं।
बेकिंग सोडा और चीनी को बराबर मात्रा में मिलाएं और इसे किचन के कोनों में छिड़क दें।
पानी और सिरके को बराबर मात्रा में मिलाकर किसी स्प्रे बॉटल में भरकर किचन के हर कोनों में स्प्रे करें।
नीम करोली बाबा के दर्शन से पहले ध्यान में रखें ये 7 बातें, जीवन पर पड़ सकता है बुरा नुकसान