Lips Care: गर्मी में फटे होंठों से परेशान हैं तो इन 4 घरेलू उपायों से करें इलाज
Photo Credit : freepik
गर्मी में एलर्जिक रिएक्शन,विटामिन-बी 9, विटामिन-बी 2, विटामिन-बी 6 और बी-12 की कमी होने होने के कारण होंठ फटने लगते हैं।
गर्मी में बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। कम पानी का सेवन करने से होंठ ड्राई होने लगते हैं।
थायरॉइड,बॉडी में बी कॉम्प्लेक्स, जिंक और आयरन की कमी होंठ फटने का कारण बनती है।
गर्मी में फटे होंठों का इलाज करने के लिए होंठों को मॉइश्चराइज करें। पानी ज्यादा पिएं।
होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए नारियल तेल से मसाज करें।
फटे होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।
होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मुलायम हो जाते हैं और होठों की ड्राईनेस भी दूर हो जाती है।
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर शहद होंठों को नैचुरल तरीके से गुलाबी बनाता है और होंठों की ड्राईनेस दूर करता है।