Apr 25, 2025

Lips Care: गर्मी में फटे होंठों से परेशान हैं तो इन 4 घरेलू उपायों से करें इलाज

Shahina Noor

होंठ फटने का क्या कारण हैं?

गर्मी में एलर्जिक रिएक्शन,विटामिन-बी 9, विटामिन-बी 2, विटामिन-बी 6 और बी-12 की कमी होने होने के कारण होंठ फटने लगते हैं।

गर्मी में क्यों होते हैं लिप्स ड्राई?

गर्मी में बॉडी में पानी की कमी होने लगती है। कम पानी का सेवन करने से होंठ ड्राई होने लगते हैं।

ये बीमारियां भी हैं होंठ फटने की वजह

थायरॉइड,बॉडी में बी कॉम्प्लेक्स, जिंक और आयरन की कमी होंठ फटने का कारण बनती है।

गर्मी में फटे होंठों का इलाज

गर्मी में फटे होंठों का इलाज करने के लिए होंठों को मॉइश्चराइज करें। पानी ज्यादा पिएं।

नारियल तेल से करें मसाज 

होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए नारियल तेल से मसाज करें।

 पेट्रोलियम जेली लगाएं

फटे होंठों की ड्राईनेस दूर करने के लिए होंठों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं।

दूध की मलाई लगाएं

होंठों पर मलाई लगाने से होंठ मुलायम हो जाते हैं और होठों की ड्राईनेस भी दूर हो जाती है।

शहद लगाएं

एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर शहद होंठों को नैचुरल तरीके से गुलाबी बनाता है और होंठों की ड्राईनेस दूर करता है। 

छात्र सफल होने के लिए जरूर डाल लें ये एक आदत, रगों में जोश भर देंगे बिल गेट्स के ये 10 कोट्स