किशमिश खाने के हैं गजब के फायदे, इन 7 तरीकों से डेली डाइट में करें शामिल

Jul 21, 2025, 03:49 PM
Photo Credit : ( Freepik )

किशमिश एक सुपरफूड है। इमें आयरन, पोटैशियम, कैल्शियम, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट सहित कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

रातभर भिगोकर सुबह खाएं

किशमिश को रातभर पानी में भिगोकर सुबह खाली पेट खा सकते हैं। इससे शरीर डिटॉक्स होता है और पाचन बेहतर बना रहता है।

Photo Credit : ( Freepik )

स्मूदी या शेक में डालें

अप इसको स्मूदी या शेक में भी डालकर खा सकते हैं। इससे न केवल स्वाद बढ़ेगा बल्कि आपको फाइबर और एनर्जी का डबल फायदा मिलेगा।

Photo Credit : ( Freepik )

किशमिश को आप दलिया, पोहा या उपमा के साथ भी सेवन कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

बादाम, अखरोट और मखाने के साथ किशमिश मिलाकर हेल्दी स्नैक तैयार करें, जो भूख लगने पर दिन में कभी भी खाया जा सकता है।

Photo Credit : ( Freepik )

दूध के साथ लें किशमिश

अगर आप रात के समय दूध का सेवन करते हैं, तो गर्म दूध में इसको डालकर ले सकते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

फल या सब्जियों के सलाद में आप किशमिश को डाल सकते हैं। इससे इससे मिठास के साथ पोषण भी बढ़ती है।

Photo Credit : ( Freepik )

किशमिश को आप खीर, हलवा या लड्डू जैसी मिठाइयों में इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्वाद के साथ-साथ सेहत को भी फायदा पहुंचाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )