Jun 09, 2025

Beetroot Face Pack: दाग-धब्बों को दूर करता है चुकंदर, इस तरह बनाएं फेस पैक

SONU GUPTA

दाग-धब्बों को करता है दूर

चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो स्किन से दाग-धब्बों को कम करने के साथ-साथ पिग्मेंटेशन को भी दूर करते हैं।

नेचुरल ग्लो

यह फेस पैक स्किन को नेचुरल गुलाबी निखार देता है और फ्रेश बनाता है।

चुकंदर का फेस पैक कैसे करें तैयार?

चुकंदर का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले रस को निकाल लें।

चुकंदर का फेस पैक बनाने के लिए अब इसके रस में एक चम्मच बेसन और आधा चम्मच दही डालें और सही से मिलाएं।

चेहरे पर चुकंदर का फेस पैक लगाएं

फेस पैक लगाने से पहले चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें, जिससे पोर्स खुल जाएं।

अब तैयार फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और करीब 20 मिनट तक सूखने दें। कुछ समय के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ पानी से धो लें।

चेहरे को धोने के बाद साफ कपड़े से पानी को सुखा लें और इसके बाद माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं, जिससे त्वचा में नमी बनी रहे।

सप्ताह में कितने बार करें उपयोग?

चुकंदर के इस पैक को सप्ताह में सिर्फ दो बार ही उपयोग करना बेहतर होता है। इससे त्वचा साफ होती है और चेहरे पर निखार आता है।

ऑफिस जाना हो या दोस्त की शादी में, ये मेहंदी डिजाइन आपकी खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद