Jun 17, 2025

यूपी के ये खूबसूरत झरने मोह लेंगे आपका मन

Suraj Tiwari

सैर के लिए वॉटरफॉल

गर्मियों में अधिकांशत: लोग घूमने और सैर के लिए वॉटरफॉल जाते हैं।

प्राकृतिक जगहों पर घूमना

ताजगी और मन को बेहतर करने लोग प्राकृतिक जगहों पर घूमना पसंद करते हैं।

खूब आनंद लेते हैं लोग

यूपी में झरने बहुत शांत जगहों पर हैं, जहां लोग खूब आनंद लेते हैं।

अलोपी वाटरफॉल

अलोप दरी जंगलों के बीच में स्थित है। जहां की खूबसूरती लोगों मन मोह लेती है।

राज वाटरफॉल

मिर्जापुर में स्थित राज दरी फैमिली और दोस्तों के साथ जाने के लिए परफेक्ट है।

टांडा वॉटरफॉल

टांडा वॉटरफॉल अपनी हरियाली और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है, यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं।

लखनिया वॉटरफॉल

लखनिया दरी में आप सुकून के पल बिता सकते हैं, इस वॉटरफॉल की बनावट काफी खूबसूरत है।

विंधम वॉटरफॉल

विंधम वॉटरफॉल भरे जंगज के बीच बसा हुआ है, प्राकृतिक सौंदर्य की वजह से ये लोगों काफी पसंद आता है।

अगर हम रोज सात्विक भोजन खाएं तो शरीर पर क्या असर होगा?