Jul 30, 2025
आज के समय में फैशन सिर्फ कपड़ों और मेकअप तक ही सीमित नहीं रह गया है, बल्कि इसका विस्तार सिर से लेकर पैरों तक हो चुका है।
इसी फैशन ट्रेंड का एक खास हिस्सा बन चुका है नेल आर्ट, जो नाखूनों की खूबसूरती को नई परिभाषा देता है।
खास बात यह है कि नेल आर्ट सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट नहीं बल्कि व्यक्तित्व को भी दर्शाने का जरिया बन गया है।
चाहे कोई पार्टी हो, शादी-ब्याह या फिर कैजुअल मीटिंग — सजे-संवरे नाखून हर मौके पर आपका लुक कंप्लीट करते हैं।
नेल आर्ट में आजकल कई तरह के टेक्सचर, कलर कॉम्बिनेशन और फिनिश का चलन है, जो नाखूनों को एक यूनिक टच देते हैं।
कुछ डिजाइन ग्लिटर और शाइनी लुक के साथ आते हैं तो कुछ मिनिमल और एलीगेंट फील देते हैं।
वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो बोल्ड लुक को दर्शाते हैं।
ये सभी ट्रेंड्स इस बात पर निर्भर करते हैं कि आप किस तरह की पर्सनैलिटी रखती हैं और किस मौके के लिए नेल आर्ट करवा रही हैं।
नेल आर्ट में रंगों का चुनाव भी काफी मायने रखता है।
सॉफ्ट टोन से लेकर ब्राइट शेड्स तक, हर कलर कुछ कहता है।
अगर आप क्लासी और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो सटल कलर और सिम्पल डिजाइन बेस्ट ऑप्शन होते हैं।
वहीं फेस्टिव सीजन या पार्टी लुक के लिए थोड़ा शाइनी या एक्सपेरिमेंटल डिजाइन नाखूनों को और भी आकर्षक बना देता है।
बदलते फैशन ट्रेंड के साथ-साथ नेल आर्ट का तरीका भी काफी एडवांस हो गया है।
अब ये सिर्फ ब्यूटी पार्लर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि कई लड़कियां घर पर ही इसे ट्राय करने लगी हैं।
कुछ सस्ते और आसान टूल्स की मदद से भी आप घर बैठे अपने नाखूनों को प्रोफेशनल लुक दे सकती हैं।
अगर आप भी अपने लुक में कुछ खास जोड़ना चाहती हैं तो सिंपल नेल पेंट से हटकर इन क्रिएटिव नेल आर्ट आइडियाज को जरूर अपनाएं।
ये न केवल आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे बल्कि आपके फैशन सेंस को भी एक स्टाइलिश टच देंगे।
रोजान 1 चम्मच अजवाइन खाने से सेहत पर कैसा होता है असर, जानिए