बारिश के मौसम में मशरूम खाना चाहिए या नहीं?

Jul 22, 2025, 05:01 PM
Photo Credit : ( Pexels )

बरसात के मौसम में कई फूड्स के सेवन से बचने की सलाह दी जाती है।

Photo Credit : ( Pexels )

इस मौसम में कई फूड्स पर फफूंद और बैक्टीरिया का खतरा अधिक रहता है जिससे ये बीमार कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

ऐसे में आइए जानते हैं मशहूर का सेवन मानसून के मौसम में करना चाहिए या नहीं?

Photo Credit : ( Pexels )

बरसात के मौसम में मशरूम के सेवन से बचना चाहिए। दरअसल, ये बहुत नम मिट्टी में उगते हैं जिसमें काफी सारे बैक्टीरिया पाए जा सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

हालांकि, गर्म पानी में मशरूम को डालकर अच्छी तरह से धोने के बाद इसका सेवन कर सकते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

दरअसल, गर्म पानी में धुलने से इसके अंदर से बैक्टीरिया मर जाते हैं या फिर बाहर निकल जाते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )

इसके साथ ही बरसात के मौसम में सड़क किनारे मिलने वाले फूड्स के सेवन से भी बचना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

बरसात के मौसम में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है। ऐसे में हल्का भोजन करना चाहिए जिससे पेट को इन्हें पचाने में आसानी हो।

Photo Credit : ( Freepik )