Apr 22, 2025

इन 6 ड्रिंक्स से तुरंत बना लें दूरी, कर देते हैं दांतों को पीला

Vivek Yadav

चमकते दांत भला किसे अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन, रोजमर्रा की जिंदगी में कई ऐसे ड्रिंक्स हैं जो दांतों को पीला कर सकते हैं।

काली चाय और कॉफी

चाय और कॉफी में मौजूद टैनिन दांतों को गंदा कर सकते हैं। हालांकि दूध में पाया जाने वाला कैसिइन उन्हें बेअसर करने में मदद करता है।

रेड वाइन

दांतों के लिए रेड वाइन भी फायदेमंद नहीं है। ज्यादा सेवन करने से दांत गंदे हो सकते हैं।

जामुन, फ्रूट जूस और एनर्जी ड्रिंक्स

जामुन, अनार और गहरे रंग के फलों के जूस में पिगमेंट होते हैं जिनके अधिक सेवन से दांतों में पीलापन पड़ सकता है।

टोमेटो और सोया सॉस

टोमेटो सॉस और सोया सॉस गहरे रंग के होते हैं साथ ही ये एसिडिक भी होते हैं। इनके सेवन से दांत पीले होने लगते हैं।

ऐसे में जब भी टोमेटो और सोया सॉस का सेवन करें इसके बाद दांतों को अच्छी तरह से साफ कर लें।

कैंडी और चॉकलेट

कैंडी और डार्क चॉकलेट दांतों को दागदार बना सकती हैं। ऐसे में चमकदार दांतों के लिए इन चीजों के ज्यादा सेवन से बचना चाहिए।

बाल्समिक सिरका

बाल्समिक सिरका ज्यादा एसिडिक होता है जिसके सेवन से दांतों में दाग पड़ सकते हैं।

53 साल की उम्र में एलन मस्क बनना चाहते हैं बाप, क्या 50 के बाद पुरुषों का स्पर्म होता है कारगर?