Apr 28, 2025

गर्मी में घुंघराले बालों की केयर करने के 8 आसान तरीके

Neha singh

हाइड्रेशन

गर्मी में घुंघराले बालों को हाइड्रेशन की जरूरत होती है। ऐसे में मॉइस्चराइजिंग शैंपू और मास्क का ही इस्तेमाल करें।

कंडीशनिंग

बालों को पोषण देने के लिए अपनी दिनचर्या में कंडीशनिंग को शामिल करें। हफ्ते में कम से कम एक बार डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट लें।

ज्यादा न धोएं बाल

गर्मियों में घुंघराले बालों को बहुत ज्यादा न धोएं। ऐसा करने से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। हफ्ते में सिर्फ दो या तीन बार हेयरवॉश करें।

एंटी-फ्रिज हेयर प्रोडक्ट करें यूज

बालों में नमी बरकरार रखने के लिए एंटी-फ्रिज हेयर प्रोडक्ट का यूज करें। ऐसा करने से कर्ल पैटर्न को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

बालों को सावधानी से सुलझाएं

कर्ली हेयर को सुलझाने में सावधानी बरतें। इसे आसान बनाने के लिए हेयर सीरम, ऑयल या हल्का पानी बालों में लगा सकते हैं।

सीधे धूप में जाने से बचें

बालों को हेल्दी रखने के लिए गर्मियों में सीधे धूप में जाने से बचें। सूरज की हानिकारक किरणों से बाल रूखे हो सकते हैं।

हीट स्टाइलिंग टूल्स से बचें

गर्मी में अपने बालों को हीट स्टाइलिंग टूल्स से ब्रेक दें। गर्मियों में ब्लो ड्रायर, कर्लिंग आयरन और स्ट्रेटनर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

नाइट केयर रूटीन फॉलो करें

सोने से पहले अपने घुंघराले बालों की देखभाल करना बेहद जरूरी है। इसके लिए थोड़ी मात्रा में लीव-इन क्रीम या हल्का तेल या सीरम लगाएं।

शरीर को अंदर कूल रखते हैं ये 7 देसी ड्रिंक