लंबी यात्रा में भूख और थकान से राहत देंगे ये 7 हेल्दी स्नैक्स

Photo Credit : Pexels

लंबी यात्राओं के दौरान अक्सर भूख लगती है और बाहर मिलने वाले तले-भुने खाने की तरफ मन जाता है। लेकिन अगर आप पहले से कुछ हेल्दी स्नैक्स तैयार रखें, तो ना सिर्फ आप खुद को ऊर्जावान रख सकते हैं बल्कि बीमारियों से भी बच सकते हैं। यहां हम बता रहे हैं 7 आसान, स्वादिष्ट और पोषक तत्वों से भरपूर स्नैक्स जिन्हें आप सफर में आराम से ले जा सकते हैं:

Photo Credit : Pexels

भूने हुए चने

भूने हुए चने प्रोटीन से भरपूर, हल्के और बिना गंदगी के खाए जा सकने वाले स्नैक्स हैं। ये आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराते हैं और यात्रा में बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं।

Photo Credit : Pexels

मिक्स नट्स और सीड्स

बादाम, अखरोट, काजू, सूरजमुखी के बीज और चिया सीड्स का मिक्सचर ऊर्जा से भरपूर होता है। इन्हें मुट्ठी भर लें और सफर में कभी भी खा सकते हैं।

Photo Credit : Pexels

होममेड ग्रेनोला बार्स

ओट्स, शहद, सूखे मेवे और बीजों से बने ग्रेनोला बार्स स्वादिष्ट और सेहतमंद होते हैं। इन्हें आप एक बार बना लें और यात्रा में आराम से खा सकते हैं।

Photo Credit : Pexels

सब्जियों की स्टिक्स और हुमस

गाजर, खीरा और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की स्टिक्स को हुमस के साथ खाएं। यह न सिर्फ हल्का होता है बल्कि फाइबर और प्रोटीन से भरपूर भी होता है।

Photo Credit : Pexels

होल व्हीट सैंडविच

अगर थोड़ा सा समय हो तो घर से बने होल व्हीट ब्रेड में ग्रिल्ड वेजिटेबल्स या लो-फैट पनीर डालकर सैंडविच तैयार करें। ये पेट भरता है और आपको लंबे समय तक ऊर्जा देता है।

Photo Credit : Pexels

फ्रूट चाट

सीजनल फलों में थोड़ा सा चाट मसाला मिलाकर तैयार करें टेस्टी और हेल्दी फ्रूट चाट। यह शरीर को विटामिन्स और मिनरल्स प्रदान करता है और डिहाइड्रेशन से भी बचाता है।

Photo Credit : Pexels

ड्राई फ्रूट लड्डू

खजूर, किशमिश, बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स से बने लड्डू पोषण से भरपूर होते हैं। इन्हें बनाना आसान है और ये सफर के लिए परफेक्ट एनर्जी बूस्टर हैं।

Photo Credit : Freepik