रोज 1 टमाटर खाने से सेहत पर क्या होता है असर

Jul 24, 2025, 04:32 PM
Photo Credit : ( Freepik )

टमाटर के फायदे

टमाटर में लाइकोपीन, विटामिन C, विटामिन K, पोटैशियम और फाइबर जैसे जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को कई बीमारियों से बचाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

स्किन ग्लोइंग

टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

डायबिटीज कंट्रोल

टमाटर में ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है और यह ब्लड शुगर को तेजी से नहीं बढ़ने देता।

Photo Credit : ( Freepik )

आंखों की रोशनी

टमाटर में विटामिन A और लाइकोपीन होता है, जो आंखों की रोशनी को तेज करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

इम्यून सिस्टम मजबूत

टमाटर विटामिन C का बेहतरीन स्रोत है, जो शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।

Photo Credit : ( Freepik )

पाचन मजबूत

टमाटर में फाइबर होता है, जो आंतों की सफाई और कब्ज जैसी समस्या से राहत दिलाता है।

Photo Credit : ( Freepik )

हार्ट हेल्थ

टमाटर में लाइकोपीन और पोटैशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो हार्ट के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )