बारिश में मूंगफली खाने से सेहत को मिलते हैं 7 जबरदस्त फायदे

Jul 20, 2025, 06:46 PM
Photo Credit : ( Freepik )

मूंगफली खाने के फायदे

न्यूट्रिशन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बारिश के मौसम में मूंगफली खाने से शरीर को ताकत, गर्माहट और जरूरी पोषण मिलता है। इससे इम्यूनिटी भी बूस्ट होती है।

Photo Credit : ( Freepik )

त्वचा में चमक

मूंगफली में मौजूद विटामिन E और बायोटिन स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और स्किन ग्लो बढ़ाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

एनर्जी

मूंगफली में प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और कार्बोहाइड्रेट का बेहतरीन संतुलन होता है। यह शरीर को इंस्टेंट एनर्जी देते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

पाचन मजबूत

मानसून में पेट खराब होने की समस्या आम है। मूंगफली में मौजूद फाइबर और हेल्दी फैट्स पाचन में सुधार करते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

दिल की हेल्थ

मूंगफली में मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स और रेसवेराट्रॉल हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

शरीर को गर्माहट

मूंगफली में हेल्दी फैट्स होते हैं, जो शरीर को अंदर से गर्म रखते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

सर्दी-खांसी से बचाव

मूंगफली में मौजूद पॉलीफेनॉल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं और गले को राहत देते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )