Jun 05, 2025

सुंदर दिखने की चाह में न करें जल्दबाजी, बोटॉक्स के ये साइड इफेक्ट्स बिगाड़ सकते हैं चेहरा

Archana Keshri

आज के समय में खूबसूरत और जवां दिखने की चाह हर किसी को होती है। चेहरे की झुर्रियां, दाग-धब्बे और स्किन की ढीलापन दूर करने के लिए कई लोग अलग-अलग ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं।

इन्हीं में से एक है बोटॉक्स ट्रीटमेंट, जो चेहरे की त्वचा को टाइट और स्मूद बनाने में मदद करता है। यह ट्रीटमेंट खासकर बॉलीवुड सेलेब्स और बड़ी हस्तियों के बीच काफी पॉपुलर है।

हालांकि इसके रिजल्ट अच्छे जरूर होते हैं, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं जिन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आइए जानते हैं बोटॉक्स ट्रीटमेंट के 5 बड़े नुकसान—

चेहरे पर सूजन और रेडनेस

बोटॉक्स ट्रीटमेंट के बाद सबसे आम समस्या चेहरे पर सूजन और लालिमा की होती है। ये असर इंजेक्शन की जगह पर होता है और कुछ समय तक बना रह सकता है। कई बार ये सूजन ज्यादा समय तक बनी रहती है, जिससे व्यक्ति को असहजता महसूस हो सकती है।

सिर और गर्दन में दर्द

बोटॉक्स के दौरान दिए जाने वाले इंजेक्शन हाई पावर के होते हैं। इनके कारण कुछ लोगों को सिरदर्द या गर्दन में अकड़न की शिकायत हो सकती है। यह दर्द हल्का या तेज़ दोनों हो सकता है और कुछ समय तक बना रह सकता है।

मांसपेशियों में कमजोरी

बोटॉक्स का असर स्किन की सतह पर ही नहीं, अंदर की मांसपेशियों पर भी पड़ता है। जिस जगह पर इंजेक्शन लगाया जाता है वहां की मांसपेशियां कुछ समय के लिए कमजोर पड़ सकती हैं। हालांकि यह असर आमतौर पर 3-4 हफ्तों में खत्म हो जाता है, लेकिन शुरुआती दिनों में तकलीफ हो सकती है।

फ्लू जैसे लक्षण या पेट की दिक्कत

कुछ लोगों को बोटॉक्स कराने के बाद सर्दी, खांसी या लूज मोशन जैसी शिकायतें हो सकती हैं। ये साइड इफेक्ट्स आमतौर पर अस्थायी होते हैं, लेकिन हर व्यक्ति की बॉडी की प्रतिक्रिया अलग हो सकती है।

आंखों पर बुरा असर

चेहरे के आसपास बोटॉक्स कराने से कुछ लोगों की आंखों में सूजन, जलन या लालिमा की समस्या हो सकती है। कई मामलों में पलकों का झुकाव (drooping eyelids) या डबल विजन जैसी परेशानियां भी देखी गई हैं, जो बेहद गंभीर हो सकती हैं।

कम हो गई है आंखों की रोशनी तो खाएं ये 7 चीजें, उतर सकता है चश्मा