बिना मिट्टी पानी में ही उग जाते हैं ये प्लांट्स, ऑफिस की टेबल सजाने के लिए हैं बेस्ट

Jan 05, 2024 shreya-tyagi

Source: Freepik

पेड़-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है। कुछ लोग घर से अलग अपनी ऑफिस की टेबल को भी खूबसूरत पौधों से सजाकर रखना पसंद करते हैं।

दरअसल, सजावट से अलग पौधे तनाव भरे माहौल में भी आपको एक पॉजिटिव वाइब देने का काम करते हैं, साथ ही ये आपकी सेहत को भी कई तरह से फायदा पचुंचाते हैं।

हालांकि, गमले से मिट्टी ऑफिस की टेबल को गंदा कर काम को अधिक बढ़ा देती है। ऐसे में यहां हम आपको 5 ऐसे बेहद खूबसूरत प्लांट्स के बारे में बता रहे हैं, जो बिना मिट्टी के पानी में भी ग्रो कर सकते हैं।

कोलियस का पौधा खासतौर पर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। इस पौधे की पत्तियां किसी का भी मन मोह लेने के लिए काफी हैं।

आर्किड प्लांट को दुनिया के सबसे खूबसूरत पौधों में से एक माना जाता है। कम लोग जानते हैं कि एक बार इस पौधे की जड़ निकल जाने के बाद इसे छाल के एक टुकड़े पर आसानी से पानी में उगाया जा सकता है।

बैम्बू प्लांट को आप आसानी से केवल पानी में उगा सकते हैं। ये प्लांट दिखने में तो बेहद खूबसूरत लगता ही है, साथ ही माना जाता है कि बैम्बू प्लांट नेगेटिव एनर्जी को दूर कर पॉजिटिव एनर्जी लाता है, जिससे हैल्थ भी सही रहती है।

आप अपनी टेबल पर मनी प्लांट रख सकते हैं। ये पौधा भी दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है, साथ ही मनी प्लांट को वेल्थ के लिए बेहद अच्छा माना जाता है।

इन सब के अलावा एग्लोनिमा प्लांट को भी आप केवल पानी में उगा सकते हैं। इस पौधे की खूबसूरत पत्तियां इसे खास बनाती हैं।