Jan 05, 2024 shreya-tyagi
Source: Freepik
मुंह में छाले होना एक ऐसी समस्या है, जिससे अक्सर लोगों को दो-चार होना पड़ता है।
इस तरह की समस्या होने पर ना केवल आपको इन छालों में हर वक्त दर्द का एहसास रहता है, बल्कि कुछ भी खाना-पीना भी मुश्किल हो जाता है।
ऐसे में यहां हम आपको 5 ऐसे कमाल के घरेलू नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें आजमाने के बाद आप रातभर में इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-
मुलेठी को बारीक पीसकर इसमें थोड़ा शहद मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को सोने से पहले मुंह में मौजूद छालों पर लगाएं। ऐसा करने पर आपको जल्द राहत मिलेगी।
थोड़ी मात्रा में फिटकरी पाउडर को भून लें और इसमें 2-3 बूंद ग्लिसरीन मिलाएं। तैयार पेस्ट को कॉटन की मदद से छालों पर लगाएं। ऐसा करते ही आपके मुंह से लार आने लगेगी। थोड़ी देर बाद नमक वाले पानी से कुल्ला कर लें और सो जाएं।
5-6 लौंग को भूनकर साफ और सूती कपड़े में बांधकर एक छोटी पोटली तैयार कर लें। इस पोटली की मदद से छांलो की सिकाई करें और छालों पर लौंग का तेल लगाकर सो जाएं। ऐसा करने पर रातभर में आपको बेहद आराम मिलेगा।
छाला होने पर उंगली की मदद से इसमें हल्का गर्म नारियल का तेल लगा लें। इसके बाद बिना पानी पिए या कुछ खाए ऐसे ही सो जाएं। सुबह उठने पर आप देखेंगे कि पहले के मुकाबले छाले का आकार काफी छोटा हो चुका होगा।
सोने से पहले एलोवेरा जेल में आंवला के पेस्ट को मिलाकर कॉटन की मदद से इसे मुंह में मौजूद छालों पर लगाएं। रातभर इसे ऐसे ही छोड़ दें। इससे सुबह तक आपको बेहद आराम मिलेगा।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें