Apr 24, 2025

Summer Party Dress: पार्टी में जाने के लिए ट्राई करें 2025 के ये 10 ट्रेंडी ड्रेस, नहीं हटेगी किसी की नजर

Vivek Yadav

गर्मी के मौसम में सबसे मुश्किल काम होता है कपड़ों का सलेक्शन।

कई बार पार्टी में जाने से पहले ये समझ नहीं आता कि कौन सी ड्रेस कैरी करें। अगर आप भी इस मायाजाल में फंस जाती हैं तो यहां से ड्रेस आइडिया ले सकती हैं।

आइडिया-1

पार्टी में जानें के लिए ये ग्रीन कलर का वन साइड गाउन परफेक्ट है। बन हेयर लुक के साथ ये ड्रेस आप पर खूब जचेगा।

आइडिया-2

ब्लैक कलर की ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ये कटआउट वनपीस कैरी कर सकती हैं। खुले बालों के साथ ग्लैम मेकअप और लाइट पिंक कलर की हाई हील्स आपके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना देगा।

आइडिया-3

येलो कलर की ड्रेस में भी आप गॉर्जियस लगेंगी।

आइडिया-4

सिंपल लुक में पार्टी में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं तो ये ट्राउजर और स्लीवलेस टॉप पहन सकती हैं।

आइडिया-5

थाई हाई स्लिट गाउन में भी आप किसी अप्सरा से कम खूबसूरत नहीं दिखेंगी। इसके साथ छोटे झुमके, ब्रेसलेट और ओपन हेयर लुक अपना सकती हैं।

आइडिया-6

व्हाइट ड्रेस के साथ ये सनग्लास भी आप पर खूब भाएगा। नाइट पार्टी में हर किसी की नजर आप पर ही होगी।

आइडिया-7

अगर वनपीस ड्रेस कैरी करना चाहती हैं तो ये ऑफ शोल्डर स्लिम गाउन पहन सकती हैं। बस इसके साथ अपनी जुल्फों को खुला रखें और साथ में एक हाई हील्स मैच कर लें।

आइडिया-8

पार्टी के लिए ये ड्रेस भी परफेक्ट है। इसमें आप अट्रैक्टिव दिखने के साथ ही काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी।

आइडिया-9

ऑफ शोल्डर पिंक गाउन में भी आप बेहद गॉर्जियस लगेंगी। इस गाउन के साथ ग्लैम मेकअप, ग्लॉसी लिपस्टिक और पिंक कलर की हाई हिल्स कैरी कर सकती हैं।

आइडिया-10

मिनी ड्रेस पहनना चाहती हैं तो ये ब्लैक आउटफिट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ट्रांसपेरेंट हाई हील्स पहन सकती हैं।

बिहार का मखाना कैसे बना ग्लोबल सुपरफूड, PM मोदी ने बताया- ‘मिला GI टैग और नेशनल पहचान’