जानें, कौन है देश का सबसे अमीर विधायक

Jun 20, 2025, 09:12 AM
Photo Credit : ( Freepik )

निर्वाचन आयोग

भारत में चुनाव के समय उम्मीदवार अपनी संपत्ति का ब्योरा निर्वाचन आयोग को देते हैं।

Photo Credit : ( Freepik )

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने विधायकों और सांसदों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है।

Photo Credit : ( Freepik )

रिपोर्ट

28 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के 4,092 विधायकों के बारे में जानकारी इस रिपोर्ट में शामिल की गई है।

Photo Credit : ( Freepik )

पराग शाह

रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे अमीर विधायक पराग शाह हैं।

Photo Credit : ( Facebook-Parag Shah )

बीजेपी विधायक

पराग शाह मुंबई के घाटकोपर ईस्ट से बीजेपी के विधायक हैं।

Photo Credit : ( Facebook-Parag Shah )

3,400 करोड़ रुपये की संपत्ति

पराग के पास लगभग 3,400 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Photo Credit : ( Facebook-Parag Shah )

डी.के. शिवकुमार

रिपोर्ट के अनुसार पराग के बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार हैं।

Photo Credit : ( Facebook-D.K. Shivakumar )

1,413 करोड़ रुपये

शिवकुमार के पास कुल संपत्ति 1,413 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।

Photo Credit : ( Facebook-D.K. Shivakumar )

चंद्रबाबू नायडू

इस लिस्ट में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू का नाम भी है।

Photo Credit : ( Facebook-Chandrababu Naidu )

931 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति

नायडू के पास 931 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।

Photo Credit : ( Facebook-Chandrababu Naidu )