पहलगाम में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया, अब तक 28 लोगों की मौत की खबर है।
इस आतंकी हमले को TRF नाम के आतंकी संगठन ने अंजाम दिया। वो अपनी टारगेट किलिंग के लिए ही जाना जाता है।
TRF पाकिस्तान में बैठे लश्कर का ही एक प्रॉक्सी संगठन है, कई हमलों में इसकी भूमिका सामने आ चुकी है।
इस समय पूरा जम्मू-कश्मीर गुस्से में है। निर्दोष पर्यटकों को क्योंकि निशाना बनाया गया है, सभी नाराज चल रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर से इस समय कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, इन तस्वीरों में घाटी के बदले रूप की झलक साफ देखने को मिलती है।
पहले जरूर कश्मीर में आतंकियों के समर्थन में भी प्रदर्शन निकले, लेकिन अब माहौल कुछ बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है।
कश्मीर का आम नौजवान भी इस आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतर चुका है। उसके हाथ में पोस्टर हैं, न्याय की मांग हो रही है।
कई ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर आक्रोशित लोग पाकिस्तान का झंडा जला रहे हैं, कश्मीर से आतंक का खात्मा चाहते हैं।
लोगों को इस विरोध प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर की सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार भी घोषणा कर सकती है।
जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी पर्यटक पर हमले हुए हैं, लेकिन पहलगाम में यह अब तक का सबसे बड़ा अटैक है, पर्यटन पर सीधा असर पड़ा है।