पहलगाम: इंसाफ मांगे पूरा कश्मीर, तस्वीरों में लोगों का आक्रोश

Apr 23, 2025, 02:01 PM
Photo Credit : ( PTI )

पहलगाम में आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम दिया, अब तक 28 लोगों की मौत की खबर है।

Photo Credit : ( PTI )

इस आतंकी हमले को TRF नाम के आतंकी संगठन ने अंजाम दिया। वो अपनी टारगेट किलिंग के लिए ही जाना जाता है।

Photo Credit : ( PTI )

TRF पाकिस्तान में बैठे लश्कर का ही एक प्रॉक्सी संगठन है, कई हमलों में इसकी भूमिका सामने आ चुकी है।

Photo Credit : ( PTI )

इस समय पूरा जम्मू-कश्मीर गुस्से में है। निर्दोष पर्यटकों को क्योंकि निशाना बनाया गया है, सभी नाराज चल रहे हैं।

Photo Credit : ( PTI )

जम्मू-कश्मीर से इस समय कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, इन तस्वीरों में घाटी के बदले रूप की झलक साफ देखने को मिलती है।

Photo Credit : ( PTI )

पहले जरूर कश्मीर में आतंकियों के समर्थन में भी प्रदर्शन निकले, लेकिन अब माहौल कुछ बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है।

Photo Credit : ( PTI )

कश्मीर का आम नौजवान भी इस आतंकी हमले के खिलाफ सड़क पर उतर चुका है। उसके हाथ में पोस्टर हैं, न्याय की मांग हो रही है।

Photo Credit : ( PTI )

कई ऐसी भी तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर आक्रोशित लोग पाकिस्तान का झंडा जला रहे हैं, कश्मीर से आतंक का खात्मा चाहते हैं।

Photo Credit : ( PTI )

लोगों को इस विरोध प्रदर्शन के बीच जम्मू-कश्मीर की सरकार ने 10 लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान कर दिया है। केंद्र सरकार भी घोषणा कर सकती है।

Photo Credit : ( PTI )

जम्मू-कश्मीर में इससे पहले भी पर्यटक पर हमले हुए हैं, लेकिन पहलगाम में यह अब तक का सबसे बड़ा अटैक है, पर्यटन पर सीधा असर पड़ा है।

Photo Credit : ( PTI )