आतंकियों ने कहां बैठकर रची थी Pahalgam Terror Attack की साजिश?

Apr 23, 2025, 10:31 AM
Photo Credit : ( PTI )

आतंकियों का कायराना हमला

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने कायराना हमले को अंजाम दिया है। अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की।

Photo Credit : ( PTI )

इतने लोगों की गई जान

इस हमले में में 26 लोगों को मौत हुई है और कई घायल हैं।

Photo Credit : ( PTI )

इस आतंकी हमले ने न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि पूरे देश हो हिला कर रख दिया।

Photo Credit : ( PTI )

किन आतंकियों ने किया हमला

लश्कर ए तैयबा के हिट स्क्वॉड द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकियों ने ये हमला किया है।

Photo Credit : ( PTI )

पीएम मोदी की सऊदी दौरे के बीच हमला

यह हमला उस समय हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा पर थे और भारत में अमेरिका के उपराष्ट्रपत जेडी वेंस का दौरा चल रहा  है।

Photo Credit : ( PTI )

इन आतंकियों ने रची साजिश

खुफिया जानकारी के अनुसार पहलगाम आतंकवादी हमले के मुख्य साजिशकर्ता में नाम लश्कर कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद और रावलकोट स्थित लश्कर के दो कमांडर का नाम सामने आ रहा है।

Photo Credit : ( PTI )

कितने आतंकी थे शामिल

इस हमले को अंजाम स्थानीय स्लीपर सेल के सहयोग से कुल 6-8 आतंकवादियों ने दिया है। हमले से पहले सभी ने इलाके की रेकी की थी।

Photo Credit : ( PTI )

कहां रची हमले की साजिश

पहलगाम में यह हमले की साजिश पाकिस्तान के रावलकोट में बैठकर रची गई थी।

Photo Credit : ( PTI )