IAS अतहर की फैमिली में कौन-कौन है? कितना बड़ा है परिवार

Jun 16, 2025, 06:23 PM
Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। पहले आईएएस टॉपर टीना डाबी संग शादी को लेकर चर्चा में थे।

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

अतहर आमिर खान साल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की थी।

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में डिप्टी कमिश्नर के पद पर कार्यरत अतहर आमिर खान ने अपनी फैमिली की कई तस्वीरें शेयर की है।

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

आइए जानते हैं कितना बड़ा है उनका परिवार और उनकी फैमिली में कौन-कौन है?

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

टीना डाबी से तलाक के बाद अतहर आमिर खान ने दूसरी शादी जम्मू कश्मीर की रहने वाली डॉ. महरीन काजी से की जो पेशे से डॉक्टर हैं साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं।

Photo Credit : ( @Dr. Mehreen Qazi/Insta )

आईएएस ऑफिसर अतहर आमिर खान ने फादर्स डे के मौके परसोशल मीडिया पर अपनी फैमिली की एक तस्वीर शेयर की।

Photo Credit : ( @Dr. Mehreen Qazi/Insta )

इस तस्वीर में उनकी चार पीढ़ियां हैं। उनके साथ बेटे एहान भी हैं।

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

इस तस्वीर में उनके दादा और पिता भी नजर आ रहे हैं।

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )

इस तस्वीर में आईएएस अतहर आमिर खान ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं जिसमें वो बेहद ही हैंडसम लग रहे हैं।

Photo Credit : ( @Athar Aamir Khan/Insta )