भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर ले लिया है।
पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की जो तस्वीरें सामने आई है जिसमें तबाही का भयानक मंजर देखने को मिल रहा है।
आइए जानते हैं भारत ने पाकिस्तान के किन-किन आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया है।
मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर। यहां पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना था।
मरकज तैयबा, मुरीदके। (आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा)
सरजाल, तेहरा कलां, (जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना)
महमूना जोया सियालकोट (आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन)
मरकज अहले हदीस बरनाला ( आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा)
भिम्बर, मरकज अब्बास, कोटली। यहां भी जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना था।
मस्कर राहील शाहिद, कोटली। (हिज्बुल मुजाहिदीन)
मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम्प। यहां पर पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना था।
सैयदना बिलाल कैम्प, मुजफ्फराबाद में भी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना था।