मॉक ड्रिल में क्या-क्या होगा?

May 06, 2025, 06:00 PM
Photo Credit : ( PTI )

भारत-पाक तनाव

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव चरम पर है। 7 मई को भारत के 244 डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में मॉक ड्रिल होगी। और एयर रेड सायरन बजेंगे।

Photo Credit : ( PTI )

कल है मॉक ड्रिल

हम आपको बता रहे हैं कि मॉक ड्रिल के अभ्यास के दौरान आखिर क्या-क्या होगा।

Photo Credit : ( PTI )

शहर से लेकर गांव तक

मॉक ड्रिल को शहर से लेकर ग्रामीण स्तर तक आयोजित किया जाएगा।

Photo Credit : ( PTI )

इमरजेंसी के लिए तैयारी

मॉक ड्रिल में यह देखा जाएगा कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती है तो लोगों की प्रतिक्रिया कैसी होगी।

Photo Credit : ( PTI )

अलर्ट सिस्टम की टेस्टिंग

मॉक ड्रिल में हवाई हमले के दौरान चेतावनी कितनी कारगर है, इसकी भी टेस्टिंग होगी।

Photo Credit : ( PTI )

कंट्रोल रूम पर नजर

कल होने वाली मॉक ड्रिल में कंट्रोल रूम के कामकाज पर नजर रखी जाएगी।

Photo Credit : ( PTI )

युद्ध के लिए ट्रेनिंग!

इसके अलावा, किसी जगह फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Photo Credit : ( PTI )

मॉक ड्रिल में कौन-कौन होगा शामिल

मॉक ड्रिल के दौरान जिले के अधिकारियों, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स के अलावा NCC, NSS और स्कूल/कॉलेज के छात्रों की भागीदारी होगी।

Photo Credit : ( PTI )