सावन सोमवार व्रत स्पेशल: उपवास में भी पाएं स्वाद का आनंद, ट्राई करें ये 6 व्रत रेसिपीज

Jul 09, 2025, 02:19 PM
Photo Credit : ( Unsplash )

सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस दौरान विशेष रूप से सोमवार को व्रत रखने की परंपरा है।

Photo Credit : ( Unsplash )

व्रत के समय शरीर को हल्का, सात्विक और पौष्टिक भोजन की आवश्यकता होती है जो उपवास में ऊर्जा भी बनाए रखे और स्वाद भी दे।

Photo Credit : ( Unsplash )

अगर आप भी श्रावण सोमवार का व्रत रख रहे हैं, तो ये 6 स्वादिष्ट और उपवास-उपयुक्त रेसिपीज जरूर आजमाएं:

Photo Credit : ( Unsplash )

कबाब-ए-कच्चा केला

कच्चे केले को उबालकर, सेंधा नमक, बकव्हीट (कुट्टू) का आटा और हल्के मसालों के साथ मिक्स करें। गोल टिक्की बनाकर तवे पर हल्का सेंक लें। यह कुरकुरे कबाब स्वाद के साथ ऊर्जा भी देंगे।

Photo Credit : ( HW FIT/Facebook )

दही, केला, शहद और थोड़े से अखरोट को ब्लेंड करें। यह ठंडी और क्रीमी लस्सी व्रत के दौरान ताजगी देती है और प्रोटीन से भरपूर होती है।

Photo Credit : ( Blinkit )

साबूदाना टिक्की

भीगे हुए साबूदाना, उबले आलू, हरी मिर्च और काजू को मिलाकर टिक्की बनाएं और सेंक लें। यह कुरकुरी टिक्की नाश्ते के लिए एकदम परफेक्ट विकल्प है।

Photo Credit : ( Slurrp )

लो फैट मखाना खीर

मखाने को दूध में उबालकर, इलायची और सूखे मेवों के साथ पकाएं। यह हल्की, स्वादिष्ट और पचने में आसान मिठाई उपवास के लिए आदर्श है।

Photo Credit : ( Tastytrib )

कुट्टू पूरी

कुट्टू के आटे से बनाई गई यह फूली हुई पूरियां दही या व्रत वाली आलू की सब्ज़ी के साथ बेहद स्वादिष्ट लगती हैं। यह ग्लूटन-फ्री होती हैं और व्रत में पेट भी भरती हैं।

Photo Credit : ( Playfulcooking )

व्रतवाले खट्टे-मीठे आलू

उबले हुए आलू को नींबू रस, चीनी और हल्के मसालों के साथ पकाएं। यह चटपटे और मीठे आलू कुट्टू पूरी या साबूदाना के साथ परफेक्ट कॉम्बिनेशन बनाते हैं।

Photo Credit : ( Unsplash )