Aug 25, 2025

गणेश चतुर्थी 2025: भोग के लिए घर पर ऐसे बनाएं स्वादिष्ट पुरण पोली

Archana Keshri

गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन घर-घर में भगवान गणेश की आराधना की जाती है और उन्हें विभिन्न प्रकार के भोग अर्पित किए जाते हैं। खासकर महाराष्ट्र में भोग के लिए पुरण पोली जरूर बनाई जाती है।

यह ट्रेडिशनल व्यंजन न सिर्फ स्वादिष्ट होता है बल्कि बेहद पौष्टिक भी है। गेहूं के आटे से बनी यह मीठी रोटी अंदर से चने की दाल और गुड़ की भराई से तैयार की जाती है। आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी—

पुरण पोली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा – 2 कप, मैदा – 2 बड़े चम्मच, घी – 2 बड़े चम्मच, पानी – आवश्यकतानुसार, नमक – चुटकीभर, चना दाल – 1 कप, गुड़ – 1 से 1¼ कप (कद्दूकस किया हुआ), इलायची पाउडर – ½ चम्मच, जायफल पाउडर – 1 चुटकी, घी – सेंकने के लिए

बनाने की विधि

स्टेप 1 – सबसे पहले एक बर्तन में गेहूं का आटा, मैदा, घी और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इसमें पानी डालकर नरम और लचीला आटा गूंथ लें। ढककर 30 मिनट के लिए रख दें।

स्टेप 2 –

चना दाल को धोकर 2–2½ कप पानी में प्रेशर कुकर में 3–4 सीटी आने तक पकाएं। पानी निकालकर दाल को अलग रख दें।

स्टेप 3 –

अब एक भारी तली की कढ़ाही में पकी हुई दाल और गुड़ डालें। मध्यम आंच पर चलाते हुए पकाएं जब तक मिश्रण गाढ़ा न हो जाए और पैन के किनारे छोड़ने लगे। इसमें इलायची और जायफल पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसे ठंडा होने दें।

स्टेप 4 –

आटे की छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और हर लोई में लगभग डेढ़ चम्मच पुरण (दाल-गुड़ का मिश्रण) भरें।

स्टेप 5 –

लोई को हल्के हाथों से बेलकर पतली रोटी बना लें।

स्टेप 6 –

गरम तवे पर दोनों तरफ से घी लगाकर सुनहरा होने तक सेंकें।

स्टेप 7 –

तैयार गरमा-गरम पुरण पोली भगवान गणेश को भोग लगाएं और परिवार के साथ प्रसाद के रूप में आनंद लें।

धनिया पत्ते को लंबे समय तक कैसे रखें ताजा?